मधुपुर. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से सोमवार को मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डा शाहिद ने सारथी ऑन व्हील्स जागरुकता रथ को रवाना किया. मौके पर उपाधीक्षक ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से ही सुखी और स्वस्थ परिवार होता है. कहा कि गर्भनिरोधक गोली छाया एक असरदार और सुरक्षित उपाय है. शुरुआत के तीन महीने में हफ्ते में दो बार व उसके बाद हफ्ते में एक बार खाना होता है. इसमें हार्मोन नहीं होता है. इसलिए यह महिलाओं के लिए सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि जागरुकता रथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन के उपायों के बारे में जानकारी देगा. रथ के माध्यम से यह संदेश दिया जायेगा कि लड़की की शादी 18 साल की उम्र के बाद ही करनी चाहिए. दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए. बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक गोली का उपयोग करना सुरक्षित व असरदार है. बताया कि परिवार नियोजन की अस्थाई व स्थायी विधियां नि:शुल्क उपलब्ध है. महिला बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी किया जाता है और लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. मौके पर डा. गोपाल पंडित, विष्णु कुंवर, फैमिली प्लानिंग बीटीटी डिंपल कुमारी, मलय खां, दामोदर वर्मा, मीरा कुमारी, जियाउल हक, विनायक कुमार, अजय कुमार दास , कमलदेव रवानी, शोएब आलम समेत सहिया साथी व सहिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है