देवघर : सरदार पंडा को राम जन्मभूमि के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का मिला निमंत्रण

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम की टीम के साथ बैठक कर क्षेत्र के सभी वार्डों का समान रूप से विकास करने की बात कही. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सभी वार्डों का समान रूप से विकास नहीं हो पाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2023 4:31 AM

देवघर : 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में प्रभु राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय है. इसके लिए राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से प्रतिष्ठित साधू-संतों व मंदिरों के महंतों को निमंत्रण भेजकर इस कार्यक्रम में आने के लिए आग्रह किया जा रहा है. इस क्रम में बाबा मंदिर के महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया है. जिक्र है कि पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी पर 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. इस अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ायें. पत्र कहा है कि 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या पधारने की योजना बनायें, जितना शीघ्र अयोध्या आयेंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगी. विलंब से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 23 जनवरी के बाद वापस जाने की योजना बनाने को कहा गया है. यह भी आग्रह किया गया है कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होंगे, ऐसे में अपना आधार कार्ड अपने साथ रखें. वहीं सुरक्षा कारणों से मोबाइल फोन, पर्स, झोली, छत्र, बंवर, सिंहासन, निजी पूजा के ठाकुर अथवा गुरु पादुकाएं कार्यक्रम स्थल पर ले जाना संभव नहीं होगा. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तथा वापस आने के लिए एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है. साथ ही एक निमंत्रण पत्र पर केवल एक ही व्यक्ति का प्रवेश संभव है. ऐसे में कोई सेवक अथवा शिष्य साथ में आते है, तो उनको कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहना होगा.

निगम में शामिल 44 गांवों का होगा विकास

देवघर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम की टीम के साथ बैठक कर क्षेत्र के सभी वार्डों का समान रूप से विकास करने की बात कही. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम के सभी वार्डों का समान रूप से विकास नहीं हो पाया है. निगम में शामिल 44 गांवों की स्थिति ठीक नहीं है. वहां पानी, बिजली, सड़क, नाले का अभाव है. सभी सहायक नगर आयुक्त, अभियंत्रण शाखा के सभी अभियंताओं व सिटी मैनेजरों को अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में भ्रमण कर जनता से बात कर समस्या को दूर करने को कहा गया है. अभियंताओं से विकास की योजनाओं का डीपीआर बना कर देने को कहा गया है. बैठक में कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, राजीव रंजन, विजय हांसदा, सुरेंद्र किस्कु, सहायक अभियंता वैदेही शरण, पारस कुमार, नगर प्रबंधक मृणाल कुमार, मनीषा प्रियंका टोप्पो आदि उपस्थित थे.

Also Read: देवघर : जम्मू कश्मीर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने महिलाओं से किया संवाद

Next Article

Exit mobile version