19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के उत्कृष्ट व आदर्श स्कूलों में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें चयन की प्रक्रिया और योग्यता

देवघर के तीन उत्कृष्ट स्कूल व 13 आदर्श स्कूलों में 93 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. ये सभी नियुक्त संविदा के आधार पर होगी. शिक्षकों की बहाली के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार मुख्यालय भेज दिया गया है.

देवघर: देवघर के तीन उत्कृष्ट स्कूल व 13 आदर्श स्कूलों में संविदा पर 93 टीजीटी (स्नातक प्रशिक्षित) शिक्षकों की नियुक्ति होगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने काॅन्ट्रैक्ट पर नियुक्त होने वाले इन शिक्षकों का मानदेय 26250 रुपये तय किया है. जानकारी के अनुसार, प्राथमिक से लेकर प्लस-2 तक की पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर काॅन्ट्रैक्ट शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.

झारखंड सरकार द्वारा देवघर के तीन विद्यालय को उत्कृष्ट व 13 विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है. काॅन्ट्रैक्ट शिक्षकों की बहाली के लिए आरक्षण रोस्टर तैयार कर विज्ञापन प्रक्रिया की स्वीकृति के लिए डीइओ कार्यालय द्वारा मुख्यालय को भेजा गया है. जिले के उत्कृष्ट व आदर्श स्कूलों के लिए 10 अंग्रेजी, नौ संस्कृत, एक उर्दू, 17 गणित-भौतिकी, आठ रसायन-जीवविज्ञान, 10 भूगोल, 15 इतिहास-नागरिक,

आठ अर्थशास्त्र, एक संगीत, एक वाणिज्य, दो गृहविज्ञान, छह शारीरिक शिक्षक व पांच हिंदी शिक्षकों की बहाली होनी है. 40 अनारक्षित, 14 अनुसूचित जनजाति, 15 अनुसूचित जाति, 16 अत्यंत पिछड़ा वर्ग व आठ पिछड़ा वर्ग के शिक्षक बहाल होंगे. शिक्षकों की योग्यता राज्य सरकार की शिक्षक नियुक्ति नियमावली के अनुरूप होगी.

शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया  

शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डीइओ झारखंड शिक्षा परियोजना से अनुमोदन प्राप्त करेंगे. शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डीसी के अनुमोदन पर जिला स्तर पर कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी के सदस्य सचिव डीइओ होंगे. चयन साक्षात्कार व व्यावहारिक कक्षा अवलोकन के बाद तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.

क्या होगी योग्यता 

शिक्षक नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 व अधिकतम 55 वर्ष तय है. प्रारंभ में संविदा पर शिक्षकों की नियुक्ति मात्र एक वर्ष की होगी. वहीं कार्य संतोषजनक रहने पर संविदा का अवधि विस्तार किया जायेगा. कार्य संतोषप्रद नहीं होने पर नियत अवधि के पूर्व भी चयन समिति के निर्णय के पश्चात सेवामुक्त या समाप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें