Sarkari Naukri: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के लिए जल्द निकलेगी वैकेंसी

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में शिक्षिका व लेखापाल पद के लिए एक बार फिर विज्ञापन निकलेगा. इसको लेकर आगामी 31 जनवरी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है. इसके लिए झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से इंटर एवं प्लस-2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य बताया गया.

By Samir Ranjan | January 6, 2023 2:58 PM
an image

Sarkari Naukri: देवघर जिले के आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के लिए अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर 15 पूर्णकालिक शिक्षिका एवं एक महिला लेखापाल की नियुक्ति के लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जायेगा. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरी की जानी है. यह बहाली प्रक्रिया नवंबर 2022 में शुरू की गयी थी, जिसमें अभ्यर्थियों को झारखंड के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से इंटर व प्लस-2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य बताया गया था. लेकिन, हाईकोर्ट से याचिका निरस्त होने के बाद अभ्यर्थियों की झारखंड से मैट्रिक-इंटर करने वाली शर्त को हटा दिया गया.

नवंबर 2022 को निकला आवेदन

झारखंड शिक्षा परियोजना (Jharkhand Education Project) के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने सभी डीइओ सह डीपीओ एवं सभी डीएसई सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश जारी किया है. अपने आदेश में प्रशासी पदाधिकारी ने जिक्र किया है कि नवंबर 2022 में निर्गत विज्ञापन के तहत जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन समर्पित किया है, उन्हें फिर से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी.

Also Read: Jharkhand News: हजारीबाग के टीचर्स की सूची में भारी गड़बड़ी, लिस्ट में मृत शिक्षिका का नाम भी शामिल

शिक्षिकाओं को 15,840 रुपये प्रतिमाह मिलेगा मानदेय

नये विज्ञापन के माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों को पूर्व के आवेदन के साथ मिलाते हुए मेधा सूची तैयार की जायेगी. इससे संबंधित संचिका पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव का अनुमोदन प्राप्त है. भाषा में तीन (दो अनारक्षित एवं एक एससी), गणित में पूर्णकालिक पांच महिला शिक्षिका (दो अनारक्षित, एक एससी, एक बीसी एवं एक एसटी), विज्ञान में पूर्णकालिक चार महिला शिक्षिका (तीन अनारक्षित एवं एक एससी), शारीरिक शिक्षा की तीन पूर्णकालिक महिला शिक्षिका (एक अनारक्षित, एक बीसी एवं एक एससी) की नियुक्ति होनी है. शिक्षिकाओं को 15,840 रुपये प्रतिमाह मानदेय देय होगा. लेखापाल को प्रतिमाह मानदेय 9,900 रुपये मिलेगा.

Exit mobile version