सारवां. प्रखंड सभागार में बीडीओ रजनीश कुमार ने मंगलवार को विकास कार्यों को लेकर एक बैठक की. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा के तहत बागवानी मिशन कार्यक्रम, 15वीं वित्त की योजनाएं, अबुआ आवास, मंईयां योजना, सर्वजन पेंशन योजना की समीक्षा की. साथ ही लंबित आवास को अविलंब पूरा कराने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित रूप से पंचायत सचिवालय पहुंचें व योजनाओं से संबंधित अधूरे पड़े फाइलों का निष्पादन करें. साथ ही कर्मियों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की हिदायत दी. कहा कि अनावश्यक रूप से फाइलों का ढेर न लगायें. मौके पर बीएओ विजय कुमार देव, प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, सौरभ केसरी, सूरज दुबे, पंचायत सचिव संजय मंडल, निमांयचंद्र मंडल समेत पंचायत सेवक व रोजगार सेवक मौजूद थे. —————————————- समीक्षात्मक बैठक में सारवां बीडीओ ने कार्यशैली में बदलाव लाने का निर्देश दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है