सारवां-देवघर एनएच पर सड़क हादसे में दादी-पोते की मौत, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम

ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार भी पहुंचे व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीण मांग पर डटे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2023 2:51 PM
an image

सारवां-देवघर एनएच पर घोरपरास स्कूल के समीप रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में दादी व पोता की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बिशनपुर गांव से दोनों पैदल ही झारखंड के सियाटांड़ जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरिया देव्या (70) अपने पोता चंदन कुमार (13) के साथ पैदल घर जा रही थी. इसी बीच देवघर की ओर से आ रहे एक वाहन द्वारा ठोकर मार दिया गया. इससे दोनों की मौत हो गयी.

चालक की गिरफ्तारी की मांग

दादी-पोते की मौत के बाद ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम कर दिया. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा, एसआइ उमेश कुमार, गुरदयाल सबर आदि मौके पर पहुंचे व लोगों को समझने की कोशिश की. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पवन कुमार भी पहुंचे व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीण मांग पर डटे रहे.

Also Read: देवघर में चार वारदातें, पुलिस के हाथ खाली, त्योहारों के नजदीक आते ही क्राइम में इजाफा

इसी बीच सूचना प्राप्त होते ही कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी बीडीओ रजनीश कुमार पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा गया. कृषि मंत्री ने आर्थिक सहयोग किया और अन्य सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. वहीं दूसरी घटना में बालीडीह मोड़ के समीप लखोरिया से मोहनपुर जा रहे बाइक सवार दो युवक को पिकअप ने धक्का मार दिया. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों का इलाज के लिए देवघर भेजा.

Exit mobile version