वरीय संवाददाता, देवघर: साइकिल से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने बंगाल के सुंदर वन से निकले सौरभ लगभग 380 किमी की यात्रा पूरी कर शनिवार को देवघर पहुंचे. देवघर के संत माइकल एंग्लो विद्यालय पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन डॉ जेसी राज ने सौरभ का भव्य स्वागत किया. विद्यालय परिसर में सौरभ की पहल पर डॉ जेसी राज ने पौधरोपण भी किया. पेड़ों की कटाई से आहत सौरभ कांति दास पर्यावरण की रक्षा करने संदेश को लेकर साइकिल से पूरे देश की यात्रा पर निकले हैं. सौरभ का मानना है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी है. साइकिल यात्रा से वह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकेंगे.
प्रकृति और पर्यावरण को बचाना मकसद
सौरभ ने बताया कि पर्यावरण इस समय सबसे ज्यादा प्रदूषित हो रहा है. उस पर किसी सरकार और संबंधित विभाग का ध्यान नहीं है. पानी बचाओ, पेड़ बचाओ, देश बचाओ के नारे धरातल पर सच साबित नहीं हो रहे. लोग लगातार निजी फायदों के लिए पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. सरकारी आदेशों के बाद भी पहाड़ों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है