15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग की टीम ने अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में की छापेमारी, मशीन व लकड़ी जब्त

पालोजोरी के मल्लानडीह में अवैध तरीके से संचालित आरा मिल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी की छापेमारी में खागा थाने की पुलिस ने भी मदद की. संचालक मौके से फरार हो गया.

पालोजोरी . वन विभाग और खागा थाना पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में मंगलवार को चितरा वन क्षेत्र के अधीन खागा थाना के मल्लानजीह गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में लकड़ी के अलावा मशीन जब्त की है. वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी में अवैध आरा मशीन, जनरेटर और भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किये गये. इस संबंध में वन विभाग ने आरा मिल संचालक और सहयोगियों पर वन अधिनियम के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि मल्लानडीह में अवैध आरा मिल के संचालन की शिकायत मिली थी. शिकायत की जांच के पश्चात अवैध आरा मिल के संचालन की खबर सही पाये जाने पर विभाग ने कार्रवाई की है. वहीं छापेमारी की भनक लगते ही मिल संचालक वहां से फरार हो गया. टीम ने आरा मिल से जेनरेटर और लाखों रुपये की लकड़ी जब्त कर अपने साथ ले गयी. कार्रवाई के दौरान वन विभाग के टीम में आशुतोष कुमार, अमीश आशीष, प्रकाश राणा, प्रमोद कुमार राणा, चंद्रमोलेश्वर दास, तबस्सुम प्रवीण, राजीव रंजन, वन उप परिसर पदाधिकारी शशि भूषण व खागा थाना से एएसआई अरुण यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें