Sawan 2020 : देवघर (संजीव मिश्रा) : कृष्ण पक्ष अमावस्या श्रावण के तीसरी सोमवारी (20 जुलाई, 2020) पर सुबह 4:05 पर बाबा मंदिर का पट प्रशासनिक सुरक्षा के बीच खोला गया. प्रातः काल की पूजा सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा द्वारा 4:15 बजे से शुरू किया गया, जो सुबह 4:45 बजे तक चला. इस दौरान सरदार पंडा के द्वारा वैदिक विधि से बाबा बैद्यनाथ का तीसरे सोमवारी का पूजा- अर्चना किया गया.
चिह्नित तीर्थ पुरोहितों को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन स्थित शीघ्र दर्शन के रास्ते से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराते हुए गर्भ गृह में प्रवेश कराया गया. वहीं, संक्रांति से बेलपत्र प्रदर्शनी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अतिरिक्त समय दिया गया है. इसमें विभिन्न बेलपत्र समाज के सदस्यों द्वारा बाबा पर बेलपत्र अर्पित किया गया, जो अन्य दिनों से 45 मिनट देर से बाबा मंदिर का पट बंद किया गया.
सुबह से ही देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह, एसपी पीयूष कुमार पांडे, एसडीओ विशाल सागर, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, बाबा मंदिर थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं अन्य प्रशासनिक महकमे के लोग मंदिर में उपस्थित थे. उपायुक्त ने बाबा मंदिर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिया एवं प्रशासनिक भवन में स्थित कंट्रोल रूम सीसीटीवी का भी मुआयना कर वहां से सुरक्षा का जायजा लिया.
वहीं, सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा द्वारा उपायुक्त को माला पहनाकर सम्मानित किया गया और कहा कि इस विषम परिस्थिति में आप देवघर जिला में प्रतिनियुक्त हुए हैं. बाबा बैद्यनाथ से मेरी कामना है कि आप पूरे जिले को सुगमता पूर्वक संचालित करें मौके पर बाबा झा सुबोध धर्मानंद झा आदि उपस्थित थे. वहीं, दूसरी ओर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं.
Posted By : Samir ranjan.