Sawan 2022: झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. इसके साथ ही गिनती के बाद दानपात्रों से कुल आय 13,61,851 दान के रूप में प्राप्त हुआ. इससे पहले मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया. बाबा को दान के रूप में सोना, चांदी, डॉलर और नेपाली रुपये मिले हैं.
ऑनलाइन भी मिले हैं दान
झारखंड के देवघर स्थिति बाबा बैद्यनाथ को सावन में श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दान किए हैं. बाबा को दान के रूप में सोना, चांदी, डॉलर और नेपाली रुपये मिले हैं. कड़ी सुरक्षा में दान के रुपयों की गिनती की गयी. आपको बता दें कि इससे पहले 08 अगस्त को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपत्रों को खोला गया था. इसके अलावा ऑनलाइन के माध्यम से 75,837.52 रुपये एवं मंदिर में रसीद के माध्यम से 12,85,843 रुपये दान के रूप में प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही 6.87 ग्राम सोना, 443.43 ग्राम चांदी, 50 ऑस्ट्रेलिया डॉलर, 29,370 नेपाली रुपये प्राप्त हुए हैं. कुल 27,23,531.52 रुपये दान स्वरूप प्रात हुए.
दान के रुपयों की गिनती में रहे शामिल
दान के रुपयों की गिनती में मुख्य रूप से बाबा मंदिर मुख्य प्रबंधक सह देवीपुर सीओ सुनिल कुमार, प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, अधीक्षक सोना सिन्हा लेखापाल संजय सुमन सिन्हा गिनती किये गये पैसे को बैंक तक भेजने में लगे रहे. वहीं गिनती कार्य में आदित्य फलहारी, नंदलाल झा, प्रदीप झा, चंदन कुमार, संतोष पंडित, संतोष पांडे, कमल पासवान, राजनारायण श्रृंगारी,राजेश परिहस्त, अमित द्वारी, विजय झा, शशि मिश्र, रमेश मिश्र, हरिलाल पांडे, राजेश यादव आदि लगे रहे.
Posted By : Guru Swarup Mishra