Sawan 2022 : झारखंड के बैद्यनाथ मंदिर में 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, इससे हुई अधिक आय
Sawan 2022 : झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पिछले 20 दिनों में 26 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. 19 दिनों में बाबा मंदिर में विभिन्न स्रोतों से करीब 3 करोड़ की आय हुई है. ये जानकारी श्रावणी मेला को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी.
Sawan 2022 : झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पिछले 20 दिनों में 26.09 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. 19 दिनों में बाबा मंदिर में विभिन्न स्रोतों से 3.05 करोड़ की आय हुई है. ये जानकारी श्रावणी मेला को लेकर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. उन्होंने जानकारी दी कि अभी तक सर्वाधिक आय बाबा मंदिर को शीघ्र दर्शनम से हुई है. अब तक 66,103 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन से जलार्पण किया. इससे मंदिर प्रशासन को 60% यानी 1 करोड़ 94 लाख, 61 हजार 300 रुपये की आय हुई हैं. इस कूपन की 40 प्रतिशत राशि से 1 करोड़ 35 लाख 90 हजार 200 रुपये की आय पुरोहितों को हुई है. श्रावणी मेले में भीड़ से बचने के लिए श्रद्धालुओं ने बाह्य अरघा का भी खूब उपयोग किया. बाह्य अरघा से 20 दिनों में 6, 36, 523 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. वहीं मुख्य अरघा से 19, 06,777 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.
प्रशासनिक सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं कांवरिये
डीसी ने कहा कि श्रावणी मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु प्रशासनिक सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. नि:शुल्क टेंट सिटी में अब तक 79,814 श्रद्धालुओं ने आराम किया. मेला क्षेत्र में 31 अस्थायी स्वास्थ्य में 19 दिनों में 97,954 श्रद्धालुओं का इलाज हुआ. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 29 सूचना केंद्र बनाये गये हैं, जहां 24,672 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया और इनमें से 16,239 कांवरियों को परिजनों से मिलाया गया. सूचना केंद्रों में 174 उद्घोषकों की प्रतिनियुक्ति के अलावा 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच और शिवधुन के जरिए कांवरियों मनोरंजन किया जा रहा है. कांवरिया सहायता शिविर से 239 असहाय कांवरियों को रेलवे पास और 222 को आर्थिक मदद दी गयी. अबतक 10 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है, जिसमें 01 नवजात शिशु भी हैं, जिसे चाइल्ड लाइन की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
परिवहन विभाग की आय भी एक करोड़ पार
डीसी ने कहा कि मेले में परिवहन विभाग को 19 दिनों में निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 1 करोड़ 16 लाख 22 हजार 175 रुपये और वाणिज्य कर से सरकार को 6 करोड़ 56 लाख 02 हजार रुपये की आय हुई है, वहीं एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि श्रावणी मेला की तीन सोमवारी के सफल संचालन में सभी का योगदान रहा है. प्रशासनिक सूझबूझ के कारण तीसरी सोमवारी की भीड़ को सुलभ जलार्पण करवाया जा सका. मेला क्षेत्र में 05 चोरी के मामले दर्ज हुए, जिसमें 05 गिरफ्तारी व 06 मोबाइल रिकवर किया गया. मेला क्षेत्र में ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों से 1, 35,700 रुपये का फाइन वसूला गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra