Sawan 2022, Shravani Mela 2022: दो साल तक कोरोना के कारण श्रावणी मेले का आयोजन नहीं होने के बाद इस बार श्रावणी मेला 2022 में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघर जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है. मानसिंघी क्यू काॅम्प्लेक्स के बाद से ही कांवरियों की कतार के लिए पंडाल बना दिया गया है. वहीं, पंडित शिवराम झा चौक से हनुमान टिकरी मोड़ तक भी लंबा-चौड़ा पंडाल पूरी तरह तैयार हो गया है. इस पंडाल में इस बार चार स्पायरल बनाये गये हैं. इसके बाद हनुमान टिकरी मोड़ से तिवारी चौक होते आरके मिशन गेट तक कांवरिया रूट लाइन में अस्थायी शेड बना हुआ है, जिसे कहीं-कहीं रिपेयर कर एक स्टील पाइप लगाया गया है, ताकि कोई भी कांवरिया घुसपैठ नहीं कर सके.
बीएड कॉलेज में बने चार बड़े-बड़े पंडाल
पीएचइडी कार्यालय से बीएड कॉलेज तक रूट लाइन का पंडाल बनकर तैयार है. साथ ही बीएड कॉलेज में बड़े-बड़े चार पंडाल बनाये गये हैं. इस पंडालों में कांवरियों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए पंखे भी लगाये गये हैं. वहीं, सामने पदाधिकारियों के बैठने के लिए पंडाल बना है. इसके अलावा अस्थायी ओपी और सूचना केंद्र का जगह भी पूरी तरह तैयार है. इसके आगे बरमसिया चौक, कुमुदनी घोष रोड होते नंदन पहाड़, नंदन पहाड़ रिंग रोड व सिंघवा मोड़ तक का कांवरिया रूट लाइन का पंडाल बनकर पूरी तरह से तैयार है. बीच-बीच में सूचना शिविर व अस्थायी ओपी भी बन चुके हैं.
अंतिम चरण में तैयारी
वहीं, सिंघवा मोड़ से चमारीडीह होते कुमैठा स्टेडियम तक रूट लाइन पंडाल का निर्माण कार्य जारी है. कहीं स्ट्रक्चर खड़ा है, तो कहीं तिरपाल लग रहा है. आगे एक जगह कपड़ा भी पंडाल में लग चुका है. इन सभी जगह पर कांवरियों की कतार के लिए लोहे के खूंटे लगा दिये गये हैं, लेकिन उसमें रस्सी खींचना अभी बाकी है. सभी जगह पर पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की गयी है. जहां अभी काम आधा अधूरा है, उसे भी एक-दो दिनों में पूरा कर लेने की बात कही जा रही है. बताया गया कि गुरुवार से सावन शुरू हो रहा है. बीएड कॉलेज से आगे कांवरियों की कतार सोमवारी को बढ़ सकती है. उसके पहले सारी तैयारी पूर्ण हो जायेगी.
इस मार्ग से कतार में लगने जायेंगे कांवरिये
बाबा मंदिर में संकल्प कराने के बाद कांवरिये मानसिंघी के पास राम झरोखा के बगल गली होकर मत्स्य विभाग तालाब, जलसार चिल्ड्रेन पार्क, हदहदिया पुल होकर बरमसिया के रास्ते परमेश्वर दयाल रोड से आगे तक भी एक पंडाल बनकर तैयार है. इस रास्ते कांवरिये रूट लाइन में लगने के लिए टेल प्वाइंट तक जायेंगे. इस पंडाल में भी पर्याप्त रोशनी के लिए वेपर, एलइडी लाइट आदि लगाये गये हैं.
रूट लाइन के रास्ते में नल भी किये जा रहे दुरुस्त
रूट लाइन के रास्ते कुछ जगहों तक पेयजल नल को दुरुस्त कर दिया गया है. जहां-जहां पाइप क्षतिग्रस्त था या नल आदि नहीं लगे थे, उसे दुरुस्त कर नल लगा दिया गया. वहीं आगे कुछ जगहों पर सिंघवा के तरफ, चमारीडीह के रास्ते कुमैठा तक पाइपलाइन रिपेयरिंग कर नल आदि लगाने का काम कराया जा रहा है.
Posted By: Samir Ranjan.