18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: सुरक्षा के लिहाज से हर दिन अलग रंगों का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड

दो साल बाद 14 जुलाई, 2022 से श्रावणी मेले की एक बार फिर शुरुआत हुई है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का इस बार विशेष ख्याल रखा गया है. इसी के तहत मंदिर प्रशासक ने पांच रंगों का शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड जारी किया है. हर दिन अलग-अलग रंग के स्मार्ट कार्ड जारी होंगे.

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: गुरुवार (14 जुलाई, 2022) से श्रावणी मेले की शुरुआत हो गयी है. दो साल बाद एक बार फिर शुरू हुई श्रावणी मेले को लेकर इस बार श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. वहीं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड का रंग हर दिन बदल जाएगा. किस दिन किस रंग का कार्ड होगा, यह मंदिर प्रशासक के अलावा किसी अन्य को जानकारी नहीं होगी.

पांच रंगों का कूपन होगा जारी

मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. जानकारी के अनुसार, इन कार्ड में अगर किसी तरह की छेड़छाड़ का प्रयास भी किया गया, तो कार्ड को स्कैन करते ही पकड़ में आ जायेगा. पांच रंगों में ब्लू, पर्पल, स्काई ब्लू, हरा व केशरिया रंग का कूपन जारी होगा.

रविवार और सोमवार को शीघ्रदर्शनम कूपन नहीं होगा जारी

रविवार और सोमवार को बाबा मंदिर में अधिक भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए दोनों दिन शीघ्रदर्शनम कूपन काउंटर का संचालन नहीं होगा. दोनों दिन कांवरियों को जेनरल कतार या फिर बाह्य अरघा के माध्यम से ही जलार्पण कराने की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, भीड़ कम होने पर इस संदर्भ में मंदिर प्रशासन एवं पंडा धर्मरक्षिणी सभा की सहमति से कूपन जारी करने का अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

Also Read: Sawan, Shravani Mela 2022: देवघर के बाबा मंदिर में आज से स्पर्श पूजा बंद, भक्त अरघा से करेंगे जलार्पण

कूपन की दर पांच सौ रुपये

बताया गया कि शीघ्रदर्शनम कूपन के लिए काउंटर खुलने का समय सुबह आठ बजे होगा. साथ ही श्रावणी मेले में शीघ्रदर्शनम कूपन का दर भी पूरे माह पांच सौ रुपये होगा. इस कूपन को लेने वाले भक्तों को प्रशासनिक भवन के रास्ते से 20 मिनट से लेकर आधे घंटे में जलार्पण की व्यवस्था की गयी है.

VIP, VVIP और आउट ऑफ टर्न दर्शन की सुविधा पूरी तरह रहेगी बंद

दूसरी ओर, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में VIP, VVIP और आउट ऑफ टर्न दर्शन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी है. इस संबंध में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि वर्ष 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान VIP, VVIP और आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा. उन्होंने श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ेगा, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें