Loading election data...

Sawan 2022: पहली सोमवारी को बाबाधाम में करीब दो लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें Photos

सावन महीने के पहली सोमवारी को बाबाधाम कांवरियों से पट गया है. सुबह चार बजे से बाबा मंदिर के खुले पट के बाद से लगातार कांवरियों जलार्पण कर रहे हैं. सोमवार को करीब दो लाख कांवरियों ने जलार्पण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 4:58 PM
an image

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: श्रावणी मेले की पहली सोमवारी पर बाबा धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. बाबा पर जलार्पण करने आये कांवरियों की कतार बाबा मंदिर से करीब 12 किलोमीटर दूर कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी. वहीं, मां पार्वती मंदिर में जलार्पण कराने वाले भक्तों की कतार मंदिर के पश्चिम द्वार से निकलकर सनबेल बाजार होते हुए सब्जी मंडी के पार तक पहुंच गयी. इस दौरान शाम करीब सात बजे तक पौने दो लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इधर, सुबह करीब पौने चार बजे बाह्य अरघा में जलार्पण के लिए कांवरिये आपस में ही धक्का-मुक्की करते दिखे. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने की व्यवस्था को बहाल किया.

Sawan 2022: पहली सोमवारी को बाबाधाम में करीब दो लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें photos 4

कांवरिया पथ पर फव्वारे की व्यवस्था

श्रावणी मेला के प्रथम सोमवारी में गर्मी को देखते हुए नगर निगम की टीम पानी के फव्वारे से कांवरिया पथ को नमी कर रहे थे. बारिश नहीं होने के कारण बाबानगरी में काफी गर्मी है. इस दौरान कांवरियों को राहत देने के लिए कांवरिया पथ पर फव्वारे छोड़ उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

Sawan 2022: पहली सोमवारी को बाबाधाम में करीब दो लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें photos 5

मंदिर परिसर से लेकर रूटलाइन में कांवरियों का रैला

बाबा मंदिर में जलार्पण करने आये भक्तों की कतार रविवार के रात 10 बजे से ही लगने लगी थी. वहीं रात के करीब दो बजे कांवरियों की कतार कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी थी. बाबा मंदिर का पट सुबह 03:05 बजे खुलने के साथ ही मां काली की पूजा के बाद सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने बाबा भोलेनाथ की कांचा जल पूजा की. इसके बाद करीब 45 मिनट तक बाबा की शोड्षोपचार विधि से पूजा कर पौने चार बजे के करीब आम भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. इसके बाद अरघा के माध्यम से कांवरियों को जलार्पण कराने की व्यवस्था को शुरू की गयी. कांवरियों को सुलभ जलार्पण कराने की व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.

Sawan 2022: पहली सोमवारी को बाबाधाम में करीब दो लाख कांवरियों ने किया जलार्पण, देखें photos 6

बाह्य अरघा में जलार्पण करने वाले का दिन भर लगा रहा तांता

सोमवार को शीघ्रदर्शनम कूपन की व्यवस्था बंद रहने के कारण बाह्य अरघा पर अधिक भीड़ दिखी. सुबह पट खुलते ही बाह्य अरघा में जलार्पण करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा. कांवरिये जलार्पण करने के लिए आपस में ही सुबह करीब पौने चार बजे धक्का-मुक्की करते दिखे. लेकिन स्थिति भांपते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालकर कतार व्यवस्था को दुरुस्त कर सुलभ जलार्पण की व्यवस्था को बहाल किया. बाह्य अरघा के लिए कतार को नाथबाड़ी से संचालित किया जा रहा था.

Also Read: Jharkhand: सिमडेगा के छिंदा नदी से निकली कांवड़ यात्रा, देवी गुड़ी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

नर्वदेश्वर महादेव में लगी भीड़

पहली सोमवारी को अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाबा मंदिर परिसर स्थित नर्वदेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा करने वाले स्थानीय लोगों का तांता लगा रहा. इस मंदिर में भी दिन के 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक आम लोगों की भीड़ लगी रही.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version