Sawan 2022: बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कल से शुरू, 28वें दिन एक लाख से अधिक कावंरियों ने किया जलार्पण
बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा शुक्रवार से शुरू हो रही है. श्रावणी मेले के कारण अरघा के माध्यम से श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर रहे हैं. श्रावणी माह के 28वें दिन एक लाख से अधिक कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया.
Sawan 2022, Shravani Mela 2022: श्रावणी मेला अब धीरे-धीरे ढलान पर पहुंचने लगा है. बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार तिवारी चौक पर जरूर दिखी. पट खुलने के एक घंटे बाद ही कतार नेहरू पार्क में सिमट गयी. पट बंद होने तक कतार को नेहरू पार्क से ही संचालन करने की प्रक्रिया जारी रही. 28वें दिन 1,00,894 कांवरियों ने बाबा का जलार्पण किया. इनमें से मुख्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले भक्तों की संख्या 82,257 रही. बाह्य अरघा द्वारा 18,125 एवं शीघ्रदर्शनम् कूपन के जरिये 512 कांवरियों ने जलार्पण किया.
पुजारी सुनील झा ने की सरदारी पूजा
हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट सुबह तीन बजे खुलने के बाद सबसे पहले मां काली की पूजा की गयी. उसके बाद पुजारी सुनील झा बाबा मंदिर में प्रवेश कर कांचा जल पूजा प्रारंभ करायी. कांचा जल पूजा के बाद बाबा भोलेनाथ की शोडषोपचार विधि से सरदारी पूजा संपन्न करायी. इसके बाद अरघा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ कराया गया. सुबह छह बजे से शीघ्र दर्शनम काउंटर का संचालन प्रारंभ किया गया. बुधवार को भीड़ कम रहने के कारण मंदिर का पट रात नौ बजे बंद हुआ साढ़े नौ बजे बाबा की श्रृंगार पूजा शुरू हो गयी.
शुक्रवार से बाबा का स्पर्श पूजा शुरू
शुक्रवार से बाबा भोलेनाथ के मंझलाखंड में लगे अरघा को हटा दिया जायेगा. आने वाले भक्त बाबा की अब स्पर्श पूजा करेंगे. इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, स्पर्श पूजा की शुरुआत बाबा मंदिर में डीसी, एसपी, एसडीओ सहित अन्य आलाधिकारी विशेष रूप से पूजा कर शुरुआत करेंगे. मालूम हो कि मेले का सफलता पूर्वक संचालन होने के बाद बाबा मंदिर की ओर से प्रशासक के अगुवाई में बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा करने की परंपरा चली आ रही है.
Also Read: Sawan 2022: सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
भक्तों के बीच बंटेगा प्रसाद
बाबा मंदिर में डीसी की अगुवाई में अन्य अधिकारी को बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में वैदिक पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कराया जायेगा.
Posted By: Samir Ranjan.