Loading election data...

Sawan 2023: बाबानगरी में कांवरिये गीत व नृत्य पर थिरक कर मिटा रहे अपनी थकान, 4 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

बाबानगरी आने वाले कांवरियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से चार जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भक्तिमय संगीत व नृत्य पर कांवरियो थिरक कर अपनी थकान मिटा रहे हैं. देवघर के दुम्मा, कोठिया बस पड़ाव, आध्यात्मिक भवन और बीएड कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 9:25 PM
an image

Sawan 2023: राजकीय श्रावणी मेला, 2023 में बाबाधाम आने वाले कांवरियों के मनोरंजन के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा संपूर्ण मेला क्षेत्र में चार स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की है. यह कार्यक्रम विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्टेज पर हो रहा है. इसमें दुम्मा, कोठिया बस पड़ाव, आध्यात्मिक भवन और बीएड कॉलेज शामिल हैं.

गीत और नृत्य पर थिरक कर कांवरिये मिटा रहे अपनी थकान

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत व नृत्य पर थिरक कर कांवरिये अपनी थकान मिटा रहे हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्तिमय संगीत के साथ-साथ अन्य सुंदर और मनोरंजक कार्यक्रम पेश किये जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को हर्ष, आनंद, उल्लास और प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो.

Also Read: PHOTOS: देवघर आने वाले श्रद्धालु शिवलोक का करें दर्शन, बाबा मंदिर समेत शिव महिमा की मिलेगी अहम जानकारी

कार्यक्रमों से भीड़ नियंत्रण में मिल रही मदद

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मनोरंजन का खयाल रखा जा रहा है. साथ ही इससे भीड़ नियंत्रण में भी काफी मदद मिल रही है. इस अवसर पर स्थापित किये गये भगवान शिव के भव्य एवं आकर्षक प्रतिमाओं का श्रद्धालुगण आस्था, श्रद्धा,विश्वास एवं भक्ति भावना के साथ पूजा-अर्चना में जुटे हैं. साथ ही बाबा नगरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार की जनोपयोगी व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे भी लोगों को जानकारी दी रही है. साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है. मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी आदि कर रहे हैं.

Exit mobile version