Sawan 2023: पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी आज, बाबा मंदिर में भक्तों का तांता, शीघ्रदर्शनम व्यवस्था रहेगी जारी
पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी 24 जुलाई, 2023 को भी बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. रविवार की देर रात काफी संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचे. डीसी के निर्देश पर सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था जारी रहेगी.
Sawan 2023: पुरुषोत्तम मास की पहली सोमवारी तथा सावन की तीसरी सोमवारी से पहले बाबाधाम में कांवरियों का तांता लगा रहा. रविवार को कांवरिया पथ में जत्थे में भक्त बाबाधाम की ओर आते दिखे. उमस भरी गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और दिन चढ़ने के साथ कांवरियों की संख्या बढ़ती गयी. कांवरियों की बढ़ते संख्या को देखते हुए सोमवारी पर काफी भीड़ होने की संभावना है.
कांचा जल से बाबा की पूजा
इससे पहले हर दिन की तरह रविवार को बाबा मंदिर का पट अहले सुबह 3:15 बजे खुला. इसके पूर्व पुजारी ने चली आ रही परंपरा के अनुसार मां काली के मंदिर में दैनिक पूजा करने के बाद बाबा मंदिर में प्रवेश कर कांचा जल पूजा शुरू की. इसके बाद बाबा भोलेनाथ की षोड्शोपचार विधि से सरदारी पूजा की गयी. वहीं सुबह 4:06 बजे से आम कांवरियों के लिए अरघा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ कराया गया. पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार पंडित शिवराम झा चौक तक पहुंच गयी थी. पट खुलते ही कतार क्यू कॉम्प्लेक्स में आकर सिमट गयी. सुबह करीब आठ बजे तक भक्तों को हनुमान मंदिर चौक से ही प्रवेश कराया जा रहा था. वहीं, भीड़ कम होने पर कांवरियों को मानसरोवर ओवरब्रिज से गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था को जारी रही.
सोमवार को जारी रहेगी शीघ्रदर्शनम व्यवस्था
पुरुषोत्तम मास व बंग्ला श्रावण की पहली सोमवारी पर आये भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासक सह डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सोमवार को शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था जारी रहेगी. इस व्यवस्था के तहत पांच सौ रुपये की दर से कांवरियों को कूपन उपलब्ध कराया जा रहा है. कतार व भीड़ से बचने या फिर अन्य कारणों से जल्द ही पूजा करने की चाहत रखने वाले भक्त इस व्यवस्था के तहत मंदिर प्रशासनिक भवन के रास्ते से ही गर्भ गृह में प्रवेश कर जलार्पण का लाभ ले सकते हैं.
सोमवारी की तैयारी में जुटा निगम
नगर आयुक्त ने मलमास व बांग्ला सावन की पहली सोमवारी को लेकर नगर निगम की टीम जुट गयी है. निगम क्षेत्र में बने सभी आठ जोन में रविवार सुबह से निगम कर्मी लगे रहे. इसके लिए सभी प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष ध्यान देने को कहा है. नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने बताया कि शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए सभी जोनल कार्यालय में जोनल प्रभारी को अलर्ट रहने को कहा गया है. उन्हें मेला क्षेत्र में पानी, बिजली, सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है. कोई भी शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या को दूर करने को कहा गया है.
राजकीय श्रावणी मेला में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड
राजकीय श्रावणी मेला में देवघर जिला बल में प्रतिनियुक्त गिरिडीह के आरक्षी (790) शंभु कुमार को देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बिना किसी सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही इसकी सूचना गिरिडीह एसपी को भी दी है. शंभु के खिलाफ लगाये गये आरोप की विभागीय जांच शुरू करने भी आदेश दिया है. मालूम रहे कि राजकीय श्रावणी मेला में राज्य भर से पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को ड्यूटी पर देवघर भेजा गया है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कई पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेले से भक्तिमय हुआ माहौल
दूसरी ओर, मधुपुर के कुंडू बंगला स्थित अग्रसेन भवन में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित द्वादश ज्योर्तिलिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेले से पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. अतिथि के रूप में डॉ देवानंद प्रकाश व डॉ नीता अग्रवाल उपस्थित थे. कार्यक्रम में जमशेदपुर से आये डॉ पीयूष ने मानव जीवन में व्याप्त भय व शरीर के अंदर कचरे से होनेवाली बीमारी व उसे समाप्त करने के आध्यात्मिक उपचार के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक दर्शन मेले से सभी को आध्यात्म को समझने व जानने का अवसर मिलता है. उन्होंने सभी को आध्यात्म से जुड़ने की बात कही. भौतिक सुखों के त्याग के लिए लोभ, मोह, माया, काया से मुक्ति के लिए अध्यात्म से जुड़ें. कार्यक्रम में छोटी- छोटी बहनों के द्वारा आकर्षक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया. प्रतिदिन की भांति राजयोगिनी प्रीति दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करवाया. कार्यक्रम में संस्था के भाई- बहनों द्वारा आरती मांगलिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर घनश्याम जालान, बबिता, नरेश, उमेश, रंजीत, पूनम, नीलू, मालती सिन्हा, अनिता, गायत्री, सरोज, स्नेहलता, मंजू, रेणु, बीना, आशा, शर्मीली, पार्वती, सुभाष कर्ण आदि श्रद्धालु थे.
Also Read: बाबा मंदिर में दिखने लगा पुरुषोत्तम मास का असर, भक्त चढ़ा रहे रोटी और नारियल