11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan somwar 2020 : घर बैठे आप भी ऐसे करें बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन

Sawan somwar 2020 : कोरोना वारयस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण इस बार बाबा मंदिर को बंद रखने तथा श्रावणी मेला का आयोजन स्थगित रखने के फैसले के बीच सावन महीने की शुरुआत पहली सोमवारी से हुई. बाबा के दर्शन की कमी लोगों को नहीं खले, सावन में लोग बाबा का रोज दर्शन कर पायें, इसके लिए सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन (Online virtual darshan) प्रारंभ हो गया है.

Sawan somwar 2020 : देवघर : कोरोना वारयस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण इस बार बाबा मंदिर को बंद रखने तथा श्रावणी मेला का आयोजन स्थगित रखने के फैसले के बीच सावन महीने की शुरुआत पहली सोमवारी से हुई. बाबा के दर्शन की कमी लोगों को नहीं खले, सावन में लोग बाबा का रोज दर्शन कर पायें, इसके लिए सावन के पहले दिन से बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन (Online virtual darshan) प्रारंभ हो गया है. पूजा के दौरान पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग डीआइजी संताल परगना नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी नैंसी सहाय और एसपी पीयूष पांडेय करते रहे. पट खुलने से लेकर पट बंद होने तक वरीय अधिकारी मंदिर में ही रहे.

सावन माह तक सुबह और शाम होगा बाबा का दर्शन

इसके तहत सोमवार (6 जुलाई, 2020) की सुबह 4.45 से 5.30 बजे तक बाबा की विशेष पूजा का प्रसारण हुआ. वहीं, शाम 7.30 बजे से 8.15 तक बाबा बैद्यनाथ का महाशृंगार का लाइव प्रसारण (Live telecast) किया गया. पूरे सावन माह हर दिन इसी समय पर देश-विदेश और दूर-दराज के लोगों को सुलभ तरीके से बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराया जायेगा.

शिव भक्तों ने बाबा की विशेष पूजा को ऑनलाइन देखा

ऑनलाइन वर्चुअल दर्शन के माध्यम से अपने घरों में बैठ कर सावन के पहले दिन लोगों ने बाबा बैद्यनाथ की परंपरागत पूजा को लाइव देखा. बाबा की पूजा कैसे होती है, फुलेल, इत्र, घाम चंदन, दूध-दही, घी, शक्कर, फल-फूल, मधु, धोती-साड़ी, जनेऊ आदि कैसे विधि- विधान पूर्वक पुरोहित ने शिवलिंग पर अर्पित किया, इस पूरी पूजा प्रक्रिया को लोगों ने ऑनलाइन देखा.

Also Read: Shravani Mela 2020 : सावन की पहली सोमवारी के साथ बाबा मंदिर का खुला पट, हुई विशेष पूजा अर्चना, श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी
जो शिवभक्त आ रहे हैं, उन्हें ससम्मान गंतव्य को भेज दें

डीसी नैंसी सहाय ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के आयोजन के स्थगित होने पर जिम्मेवारी और बढ़ गयी है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मेला का आयोजन नहीं होने व मंदिर बंद होने की स्थिति से अवगत कराते हुए ससम्मान उन्हें गंतव्य की ओर रवाना कर दें. पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहें.

इन वेब माध्यमों से करें रोजाना बाबा का दर्शन

झारखंड सरकार और देवघर प्रशासन ने सावन माह में रोजाना बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. आप कहीं भी हों, यदि रोज सुबह और शाम बाबा बैद्यनाथ का पूरे सावन भर दर्शन करना चाहते हैं, तो वेबसाइट Jhargov.tv के अलावा देवघर प्रशासन के फेसबुक पेज और जिला प्रशासन के वेबसाइट Deoghar.nic.in पर जायें और बाबा का दर्शन करें. उपरोक्त के अलावा निर्धारित समय पर दूरदर्शन सहित कई निजी चैनलों पर भी प्रसारण देख सकते हैं.

सोमवार को मंदिर निरीक्षण के दौरान डीआइजी, डीसी, एसपी के अलावा डीडीसी शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रभारी पदाधिकारी, बाबा मंदिर विशाल सागर, एसडीपीओ देवघर विकास चंद्र श्रीवास्तव, डीपीआरओ रवि कुमार एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें