मलमास की तीसरी सोमवारी आज, बाबाधाम पहुंचते ही तेजी से बढ़ रहे कदम, कतार में आगे लगने का उत्साह

बाबा मंदिर में रविवार से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार देर रात से ही कांवरिये रूटलाइन में कतार में लग गये थे. मलमास के बावजूद भारी संख्या में कांवरियों का आगमन जारी है. बाबाधाम पहुंचते ही कांवरियों के कदम तेजी से बढ़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2023 1:55 PM

Sawan 2023: सावन की पांचवीं तथा पुरुषोत्तम मास व बांग्ला सावन को तीसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में भारी संख्या में कांवरिये पहुंच रहे हैं. इन भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए बाबा मंदिर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. बाबा मंदिर में रविवार से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार देर रात से ही कांवरिये रूटलाइन में कतार में लग गये थे. इस बार श्रावणी मेला दो माह का होने के बाद भी हर दिन भारी संख्या में कांवरियों का आगमन जारी है. बाबा मंदिर आने वाले कांवरिये जलार्पण के बाद कांवर यात्रा की यादों में समेट कर ले जाने का मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. इस कारण बाबा मंदिर परिसर में कांवरियों को सेल्फी लेते देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा से आये शिवराज सिंह ने बताया कि समय बहुत बलवान होता है, किसको कब क्या हो जाये कोई कह नहीं सकता. इसलिए बाबा मंदिर में अपनी तस्वीर ले रहे हैं.

दोपहर बाद से ही बढ़ने लगी कांवरियों की संख्या

रविवार को बाबा मंदिर का पट सुबह तय समय पर खुलने के बाद पुजारी अजय झा ने बाबा की षोड्शोपचार विधि से करीब 40 मिनट तक दैनिक सरदारी पूजा की. इसके बाद सुबह करीब सवा चार बजे से अरघा के माध्यम से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ कराया. पट खुलते ही कांवरिये बोलबम का जयकारा लगाते हुए जलार्पण करते रहे. वहीं सोमवार को लेकर दोपहर दो बजे के बाद से बाबाधाम आने वाले कांवरियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. भीड़ को देख सोमवारी पर कतार लंबी होने की संभावना जतायी गयी है.

मंदिर में तैयारी दुरुस्त करने का निर्देश

मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी के निर्देश पर मंदिर सहायक प्रभारी सुनील कुमार ने रविवार को मंदिर पहुंच कर तैयारियों को जायजा लिया. सीओ ने बाबा मंदिर के बिजली इंचार्ज चंदन कुमार, पानी इंचार्ज राजेश यादव एवं एसी इंचार्ज संतोष पांडे से व्यवस्था की जानकारी ली. सीओ ने तीनों को अपनी तरफ से पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया और तीनों को पूरी रात मंदिर में रहकर व्यवस्था पर नजर रखते हुए कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. अधिकारी व अन्य कर्मचारियों को भी काम का दायित्व सौंपते हुए कहा है कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ख्याल रखा जाये. वहीं कतार में लगे भक्तों को संस्कार मंडाप, उमा भवन व फुट ओवरब्रिज से लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स तक पानी का पैकेट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त को निर्देश दिया गया है. सीओ ने मंदिर में तैनात सभी दंडाधिकारियों को समय से अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहने का निर्देश दिया है.

प्रजापति शिविर में कांवरियों को मिल रही नि:शुल्क सेवा

प्रजापति भवन निर्माण समिति के तत्वावधान में देवघर स्टेशन के पास प्रजापति नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का संचालन किया जा रहा है. शिविर में कांवरियों के बीच पानी, निंबू पानी, शर्बत, फल, दवा आदि का वितरण किया जा रहा है. प्रजापति भवन में कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था है. भवन में रहने वाले कांवरिया को भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर अध्यक्ष रमाशंकर पंडित, शुकदेव, वरीय संवेदक राजेंद्र, अशोक कुमार, पूर्व प्राचार्य ब्रजकिशोर पंडित, सीए देवानंद, धीरेंद्र भारती, अरुण, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, आशीष पंडित, विमल, अजय कुमार, उमाशंकर, हेमंत कुमार, प्रजापति महा मृत्युंजय आदि मौजूद थे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग

श्रावणी मेले की पांचवीं सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार की शाम से पूरी तरह अलर्ट है. विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. सीएस डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा से वंचित नहीं हो, इसे लेकर मेला क्षेत्र में संचालित शिविरों का निरीक्षण किया गया. साथ ही डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति देखी गयी. साथ ही शिविरों में दवा, स्लाइन, बेड, ऑक्सीजन सहित अन्य व्यवस्था को दुरुस्त कराया गया. वहीं मेला प्रभारी डॉ सिंह आलोक कुमार, डॉ मनीष शेखर, डॉ राजीव कुमार, अरुण चौधरी, तरुण तिवारी समेत अन्य कर्मी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

नगर आयुक्त ने आपसी तालमेल से कार्य करने का दिया निर्देश

पुरुषोत्तम मास की सोमवारी को देखते हुए नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने निगम की टीम के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान निगम कार्यालय से निकल कर पं शिवराम झा चौक, शिवगंगा तट, नेहरू पार्क, भुरभुरा मोड़, रांगा मोड़, खिजुरिया, अंतरराज्यीय बस अड्डा, तिवारी चौक, हदहदिया पुल होते हुए निगम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान निगम की ओर से संचालित सभी आठ जोनल कार्यालय पहुंचे. जोनल कार्यालय प्रभारी से मेला क्षेत्र में पानी, बिजली, सफाई, शौचालय, पानी निकासी की स्थिति से अवगत हुए. सभी को आपसी तालमेल से मेला को सफल बनाने की बात कही. कहीं से कोई शिकायत मिलने से जल्द से जल्द समन्वय कर निदान करने की सलाह दी. मौके पर कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक वैदेही शरण, पारस कुमार, प्रेम कुजूर, जेइ सुमन कुमार, सूरज कुमार, सिटी मैनेजर मृणाल कुमार, सुधांशु शेखर, वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार पंडित, वार्ड जमादार मनीष भारद्वाज आदि मौजूद थे.

दुम्मा से लेकर मंदिर तक रहें एक्टिव भक्तों को नहीं हो कोई परेशानी : डीसी

मलमास महीने की सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए डीसी विशाल सागर ने रविवार को देर शाम दुम्मा से लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया. भ्रमण के बाद डीसी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सोमवारी की भीड़ को सुलभ और सुरक्षित जलार्पण करवाने के लिए देर रात से ही मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है. पूरे रूटलाइन में श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लोग आसानी से जलार्पण कर पायें, इसके लिए सभी एक्टिव मोड में रहें. इस दौरान उन्होंने टेंट सिटी के अलावा पूरे कांवरिया रूट लाइन में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया. विद्युत व्यवस्था और आपूर्ति निर्बाध रूप से हो, इसकी पूरी मॉनिटरिंग करें.

रूटलाइन में 24 घंटे में एक्टिव रहें- डीसी

निरीक्षण के क्रम में डीसी ने बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, जलसार मोड़, हदहदिया पल, परमेश्वरदयाल रोड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया. सभी प्रतिनियुक्त अफसरों और जवानों को 24 घंटे एक्टिव रहने को कहा ताकि सोमवारी को रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. भ्रमण के दौरान डीडीसी डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, एसडीओ दीपांकर चौधरी, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा, एनडीसी परमेश्वर मुंडा, डीपीआरओ रवि कुमार, गोपनीय पदाधिकारी विवेक मेहता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

  • सोमवारी को लेकर डीसी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिये निर्देश

  • परित्राण कैंपस में स्वास्थ्य सुविधा, साउंड सिस्टम व आवश्यक जानकारियों से जुड़े बैनर लगाने का दिया निर्देश

  • टेंट सिटी में विशेष साफ-सफाई के साथ हाइजिन का रखें ख्याल

  • मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति पर दे विशेष ध्यान

  • होल्डिंग प्वाइंट की सुविधाओं व रूटलाइन की व्यवस्था को रखें दुरुस्त

  • स्वास्थ्य केंद्र, सूचना सह सहायता केंद्र, ओपी, टीओपी, पर्यटन केंद्र 24 घंटे रहें एक्टिव

  • प्रतिनियुक्त पुलिस बल को चौकस रहें

Also Read: PHOTOS: सोमवारी पर देवघर में आस्था का उल्लास, तस्वीरों में देखें बाबाधाम का नजारा

Next Article

Exit mobile version