Deoghar news : चितरा और दिग्घी विद्यालय में प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न
चितरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय व पलमा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी में निर्विरोध अध्यक्ष व संयोजिका का चुनाव किया गया. अन्य पदों के लिए चुनाव संपन्न हुए.
प्रतिनिधि, चितरा. चितरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय व पलमा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चितरा मध्य विद्यालय में मुखिया सुमन देवी की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन का कार्य पूरा हुआ. इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में सहायक शिक्षक कुमार सत्येंद्र स्वरूप व सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार राय की देखरेख में व प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक कुमार पांडेय और ग्रामीणों के उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. इस मौके पर दिलीप कुमार मेहता को अध्यक्ष पद के लिए व संयोजिका सह उपाध्यक्ष पद के लिए सीता देवी निर्विरोध चुनी गयीं. जबकि मुन्ना कुमार राय, सुनील रजक, मनोज राय, अनिल राजवंशी, राजकुमार रजक, अनीता देवी, कुमकुम देवी, अनीता देवी, पारो देवी व आशा देवी को समिति सदस्य के रूप शामिल किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुजीत रजक, सहायक अध्यापक संजय कुमार, चंदन महतो, प्रकाश रजक, ग्रामीण सोनू यादव, अमित राजवंशी आदि मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पलमा पंचायत के दिग्घी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिग्घी में पर्यवेक्षक के रूप सहायक शिक्षक शिवानंद ओझा व प्रधानाध्यापक रामदेव मंडल की देखरेख में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव संपन्न किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से बबलू कुमार महतो को अध्यक्ष, नीतू देवी को उपाध्यक्ष व गुड्डी देवी को संयोजिका पद के लिए चयनित किया गया. वहीं रीता देवी, नागेंद्र महतो, सरोज महतो, रंजू देवी, गीता देवी, उषा देवी, महादेव किस्कू, शैलेश कुमार महतो व गोखुल महतो को प्रबंधन समिति सदस्य के रूप में चयन किया गया. इस मौके पर दर्जनों अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है