सरकारी स्कूलों की होगी गोल्ड, सिल्वर व ब्राॅन्ज ग्रेडिंग

जिले के सभी श्रेणी के सरकारी स्कूलों का मूल्यांकन स्कूल रिपोर्ट कार्ड असेस्मेंट के आधार पर होगा. मूल्यांकन प्रक्रिया में नो कास्ट, लॉ कास्ट व स्कूल रिपोर्ट कार्ड को आधार बनाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:39 PM

संवाददाता, देवघर:

जिले के सभी श्रेणी के सरकारी स्कूलों का मूल्यांकन स्कूल रिपोर्ट कार्ड असेस्मेंट के आधार पर होगा. मूल्यांकन प्रक्रिया में नो कास्ट, लॉ कास्ट व स्कूल रिपोर्ट कार्ड को आधार बनाया जायेगा. मूल्यांकन का काम दो हजार अंक के आधार पर किया जायेगा. असेस्मेंट के आधार पर स्कूलों को गोल्ड, सिल्वर व बॉन्ज कैटेगरी से सर्टिफाइ किया जायेगा. स्कूल रिपोर्ट कार्ड के प्रदर्शन के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जायेगा. अतिरिक्त स्कूलों को सहायता व प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version