विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये आकर्षक मॉडल

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में शनिवार को संगम कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:35 PM

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली विद्यापीठ परिसर में शनिवार को संगम कार्यक्रम भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव में सैकड़ों प्रतिभागी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीआइटी मेसरा देवघर की निर्देशिका डाॅ अरुणा जैन, विशिष्ट अतिथि शौकत नाज, मधुर बचपन प्ले स्कूल के निर्देशक प्रसाद चटर्जी, एमआइटीटी की प्राचार्या जौली सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विज्ञान शिक्षक रंजीत सरकार की अगुवाई में भौतिक विज्ञान, अदिति नारायणी की अगुवाई में रसायन विज्ञान, शिखा चौरसिया की देखरेख में जीव विज्ञान, राजीव रोशन की निगरानी में इतिहास, बबलू गोप की देखरेख में भूगोल, वाणिज्य शिक्षक राज कुमार ठाकुर और मो आशीफ की निगरानी में वाणिज्य, नंदिता की अगुवाई में आर्ट एंड क्राफ्ट और सूरज बोस की अगुवाई में बच्चों द्वारा रोबोटिक प्रदर्शनी का सफलता पूर्वक प्रदर्शन किया गया. इसमें महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय मधुपुर के छात्र-छात्राओं ने भी आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया. मेले में बच्चों के लिए आकर्षक नृत्य, खेल के साथ चाट के स्टॉल लगाये गये थे. लकी ड्रॉ के साथ अन्य प्रकार के पुरस्कारों से बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम की सफलता में मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य बितान विश्वास, शिक्षा पदाधिकारी जनार्दन घोष, प्रधानाध्यापक राजेश साहनी के साथ सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. —————- मधुस्थली विद्यापीठ में विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मनोरंजन उत्सव आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version