विज्ञान मेले में बच्चों ने प्रस्तुत किये वायु शुद्धिकरण मॉडल

मधुपुर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 6:41 PM

मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला स्थित मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी परिसर में शनिवार को विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने विद्यार्थियों के मॉडल को देखा. वहीं, बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मंत्री ने कहा कि आज के समय में जलवायु संकट देश दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. जलवायु संकट के प्रति बच्चे लोगों को जागरूक कर रहे हैं. विद्यालय के प्रतिभावान बच्चे नये आविष्कार कर रहे हैं. वहीं, विज्ञान मेले में कक्षा छह से ग्यारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की 150 मॉडल प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने डीएनए का ढांचा, कंपाउंड माइक्रोस्कोप, सेंसर हेलीकॉप्टर, ड्रोन, जल शुद्धीकरण, मानव हृदय, पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, आधुनिक कृषि कार्य, इलेक्ट्रॉनिक लिफ्ट, वायु शुद्धिकरण, आधुनिक सिंचाई, सोलर सिंचाई, रोबोट, डीप इरीगेशन, सोलर सिस्टम, थ्री डी प्रोजेक्टर आदि के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया. विज्ञान मेले में मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, कला संस्कृति निर्देशिका दृष्टि गर्ग, एकेडमिक डायरेक्टर प्रतुल्य गर्ग सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी. वहीं, विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने कहा कि विज्ञान शिक्षा के मूल तत्व समझने के लिए ऐसे मेले बहुत सहायक सिद्ध होते हैं. ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं उजागर होती है. ————— मदर्स इंटरनेशनल एकेडमी में विज्ञान मेला आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version