देवघर : मंदिर मोड़ के समीप स्कूटी सवार ने छीना मोबाइल, नहीं पकड़ सकी पुलिस

थानेदार की गाड़ी ने स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे लोग आगे भाग गये. बाद में पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाना ले गयी. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2024 4:07 AM

देवघर : शहर में इन दिनों स्कूटी सवार बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. ये बदमाश राह चलते लोगों की मोबाइल झपटमारी कर फरार हो जा रहे और सामने से आ रही पुलिस भी उसे नहीं पकड़ पा रही है. सोमवार देर शाम इसी तरह का एक मामला नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देर शाम में एक व्यक्ति पत्नी सहित दो बच्चों व पिता के साथ पैदल मंदिर मोड़ की तरफ से जा रहा था. उसी दौरान कॉल आने पर वह मोबाइल में बातचीत करते हुए जाने लगा, तभी डबल लोड स्कूटी सवार उसके करीब आया. इस दौरान पीछे बैठे बदमाश ने उक्त व्यक्ति के हाथ से मोबाइल झपट लिया, तभी उसने पीछे वाले को पकड़ भी लिया, लेकिन उसे खींचते हुए स्कूटी सवार आगे झौसागढ़ी बरगाछ तक ले गया. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो उसी वक्त सामने थानेदार की गाड़ी आ रही थी, बावजूद पुलिस स्कूटी सवार बदमाशों को नहीं पकड़ सकी. स्कूटी सवार आगे दुखी साह रोड की गली में मुड़ गया, तो पीड़ित गिर गया. इसके बाद थानेदार की गाड़ी ने स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे लोग आगे भाग गये. बाद में पीड़ित को गाड़ी में बैठाकर पुलिस थाना ले गयी. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

सरकारी बस डिपो में कचरा ही कचरा

रिहायशी इलाका बिलियम्स टाउन स्थित सरकारी बस डिपो कैंपस में कचरा का ट्रांसफर स्टेशन मुहल्ला के लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. ठंड के मौसम में भी सड़ांध व दुर्गंध से आमलोग परेशान हैं. यहां के लोगों का लगातार बीमारी होना नियति बन गया है. इलाज के नाम पर भी यहां के लोगों को मोटी रकम खर्च करना पड़ता है. यहां के लोगों का विरोध व शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन के द्वारा अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया है. इस मार्ग से लोगों का टावर चौक, बिजली ऑफिस, देवघर कॉलेज, देवघर रेलवे जंक्शन आवागमन होता है. यहां कचराें के डंप की वजह से कुत्तों के आतंक के साथ आवारा पशुओं का भीड़ भी हमेशा लगा रहता है. शाम बाद इस रोड से गुजरना मुश्किल हो जाता है. पिछले वर्ष सफाई कर्मचारियों के हड़ताल अवधि का कचरा भी यहां अभी तक डंप ही है. एक अनुमान के मुताबिक यहां अभी भी 500 टन से ज्यादा कचरा पड़ा हुआ है. देवघर नगर निगम के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां हर रोज नगर निगम क्षेत्र का 12 से 16 ट्रैक्टर कचरा को अनलोड किया जाता है. इसे कंपेक्टर के माध्यम से पछियारी कोठिया भेजने का काम किया जाता है. लेकिन, अनलोड के अनुपात में कचरा ढुलाई का काम काफी सुस्त गति से होने के कारण भी यहां कचरों का अंबार हमेशा लगा रहता है.

Also Read: देवघर : बाबा मंदिर के आसपास की गलियों से हटेगा अतिक्रमण, सड़कों की हो रही मापी

Next Article

Exit mobile version