देवघर : ढ़ाई लाख में बेच रहा था स्कॉर्पियो, गाड़ी समेत चालक को थाना लाकर की जा रही जांच
मामले में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. उक्त स्कॉर्पियो मालिक के नाम-पता का सत्यापन कराने नगर थाने की पुलिस परिवहन कार्यालय भी पहुंची. हालांकि इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.
देवघर नगर थाना की पुलिस ने शिवलोक परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड से स्कॉर्पियो सहित एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है तथा थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. उक्त स्कॉर्पियो से बिहार के नवादा से कुछ श्रद्धालु पूजा करने बाबाधाम आये थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं के मंदिर जाने के पश्चात शिवलोक परिसर में कुछ लोगों से चालक रांची नंबर की उक्त स्कॉर्पियो बिक्री की बात करने लगा. उक्त स्कॉर्पियो की कीमत ढ़ाई लाख रुपये बताये जाने पर स्टैंड में मौजूद चालकों समेत मालिकों को शंका हुई. उनलोगों ने मामले की सूचना नगर थाने को दे दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. गाड़ी समेत चालक को थाना लाकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. सूत्रों की मानें तो पुलिस को स्कॉर्पियो चालक के पास से कुछ पैसे भी मिले हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो रही है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. उक्त स्कॉर्पियो मालिक के नाम-पता का सत्यापन कराने नगर थाने की पुलिस परिवहन कार्यालय भी पहुंची. हालांकि इस बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पूरे मामले को गोपनीय रखकर नगर थाने की पुलिस जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस तरह चोरी की गाड़ी कम कीमत पर खपाने का मामला नगर सहित जसीडीह व मोहनपुर थाने में पहले भी सामने आया था. तीनों थाने में इस तरह के केस भी दर्ज कराये गये थे. शिवलोक परिसर टैक्सी स्टैंड के लोगों ने बताया कि स्टैंड में पहुंचते ही गाड़ी की कीमत ढ़ाई लाख कहकर बिक्री की बात करने लगे. इस पर उनलोगों को शंका हुई तो पुलिस को बुला लिया. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ करने में जुटी है.
Also Read: देवघर : बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने बाबा दरबार में लगायी हाजिरी