हिमालय वुड बैज कोर्स की मिली ट्रेनिंग
स्काउट एंड गाइड लीडर्स ने विभिन्न प्रतियोगिता में लिया भाग
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-14T16-51-36-1024x778.jpeg)
मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित रेलवे ट्रेनिंग पार्क में स्काउट और गाइड विंग्स के लिए हिमालय वुड बैज कोर्स का छठा दिन शुक्रवार ध्वज समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने लौटते हुए, अपने अनुभवों को साझा करने के लिए उत्सुक थे. दिन के कार्यक्रम में विशेष गांठों पर जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किये गये. प्रशिक्षण और परीक्षण, प्लास्टर कास्ट और बैकवुड्समैन कुकिंग पर जानकारीपूर्ण सत्र शामिल थे. इन हैंड्स-ऑन सत्रों ने प्रतिभागियों को व्यावहारिक सीखने, टीमवर्क और कौशल-निर्माण के लिए मूल्यवान अवसर प्रदान किया, जिससे उनकी स्काउटिंग क्षमताओं को और बढ़ाया गया. ये पाठ्यक्रम शुभाशीष सरकार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट व पापिया भट्टाचार्य, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड की देख-रेख में कैंप आयोजित की जा रही है. ———– स्काउट एंड गाइड लीडर्स ने विभिन्न प्रतियोगिता में लिया भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है