प्रशिक्षण शिविर में स्काउट के लीडरों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

बावनवीघा में हैंड्स-ऑन पैट्रोल पायनियरिंग प्रोजेक्ट बिल्डिंग एक्सरसाइज का हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:50 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य प्रशिक्षण पार्क में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कब मास्टर्स, फ्लॉक लीडर्स, स्काउट मास्टर्स, गाइड कैप्टन व रॉवर स्काउट लीडर्स ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया. एक गहन निरीक्षण व ध्वज समारोह के बाद प्रतिभागियों ने जानकारी पूर्ण सत्रों की एक शृंखला आयोजित की गयी. जिनमें लड़कों की अवधारण, सीपीआर, स्लिंग्स, विशेष समुद्री मील, बुलबुल ट्री, फ्लॉक काउंसिल, शेल्टर मेकिंग, गोल्डन एरो अवार्ड और मैपिंग के साथ प्राथमिक चिकित्सा आदि गतिविधि हुआ. दिन के कार्यक्रम में एक हैंड्स-ऑन पैट्रोल पायनियरिंग प्रोजेक्ट बिल्डिंग एक्सरसाइज भी शामिल है. जहां प्रतिभागियों ने पिरामिड टॉवर, डेरिक स्विंग और बंदर ब्रिज जैसे प्रभावशाली संरचनाओं का निर्माण किया. शिविर में कचरापाड़ा, लिलुवा, सियालदह, आसनसोल, चितरंजन आदि जगहों के टीम लीडर्स भाग ले रहे हैं. मौके पर सुभासी सरकार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) व पापिया भट्टाचार्जी, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version