सामुदायिक सेवा व जागरुकता पहल के साथ स्काउट्स 54 वीं राज्य रैली संपन्न
सामुदायिक सेवा व जागरुकता पहल के साथ स्काउट्स 54 वीं राज्य रैली संपन्न
मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित टीटीसी प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित स्काउट्स व गाइड का 54 वां राज्य रैली शुक्रवार को सामुदायिक सेवा व जागरुकता पहल के साथ संपन्न हो गया. आखिरी दिन कार्यक्रम की शुरुआत आध्यात्मिक नोट के साथ शुरू हुआ. इसके बाद एक ध्वज समारोह हुआ, जिसमें एकत्रित स्काउट्स और गाइड के बीच देशभक्ति और एकता की भावना पैदा की. सामुदायिक आउटरीच पहल के हिस्से के रूप में प्रतिभागियों ने एक मार्ग में भाग लिया, जो स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया. बैनर व पोस्टर से स्वच्छता बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके बाद मधुपुर रेलवे कॉलोनी में एक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जहां प्रतिभागियों ने परिवेश में सुधार करने में सक्रिय रूप से योगदान दिया. बताते चले कि चार दिनों तक आयोजित शिविर में ग्रैंड कैंप फायर, लोक नृत्य, फ्लैश मॉब, बीपी सिक्स व्यायाम, शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियां, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, एरोबिक्स, रंगोली, नुक्कड़ नाटक आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्टेट रैली में आसनसोल, सेंट्रल, हावड़ा, सियालदह, मालदा, कांचरापाड़ा, लिलुआ और सीएलडब्ल्यू के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स के विभिन्न जिलों से 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है