स्काउट्स के कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों के जरिये क्षमताओं का किया प्रदर्शन, कैंप फायर रहा आकर्षण का केंद्र

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पेट्रोल लीडर प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया, जिसमें क्यूब स्काउट्स, बुलबुल्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स ने जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:25 PM

मधुपुर . बावनबीघा स्थित राज्य प्रशिक्षण पार्क में पूर्वी रेलवे भारत स्काउट्स व गाइड्स के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सिक्सर, पेट्रोल, लीडर व रोवर रेंजर मेट प्रशिक्षण शिविर भव्य कैंप फायर के साथ समाप्त हुआ. प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत फिजिकल जर्क व बीपी सिक्स व्यायाम के साथ हुई, सुबह की गतिविधियां आधिकारिक तौर पर ध्वज समारोह के साथ शुरू हुईं, जो एकता व सीखने के एक और दिन की शुरुआत का प्रतीक है. पूरे दिन, शिविर प्रतिभागी अपनी-अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के अनुरूप विविध प्रकार के प्रशिक्षण सत्रों में जुटे रहे. वही शाम में आयोजित कैंप फायर कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. कैंप फायर में प्रतिभा और कौशल का शानदार नजारा देखने को मिला, जिसमें क्यूब स्काउट्स, बुलबुल्स, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स व रेंजर्स ने जीवंत सांस्कृतिक प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने स्काउटिंग और गाइडिंग की भावना का प्रदर्शन करते हुए नृत्य, संगीत और नाटकीय प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न जिला संघों से 233 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें आसनसोल, सेंट्रल, सीएलडब्ल्यू, हावड़ा, कांचरापाड़ा, लिलुआ, मालदा व सियालदह शामिल है. प्रशिक्षक के रूप में एसओसी एस संजीब शा, एसटीसी मुख्यालय सुभाशीष सरकार, जीबन रॉय, पापिया भट्टाचार्य, बरनाली गांगुली उपस्थित थी. मौके पर प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रतिभागियों को ज्ञान और यादगार अनुभवों दोनों से समृद्ध किया गया जो निस्संदेह स्काउटिंग व उससे आगे के उनके भविष्य के प्रयासों को आकार देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version