हर्षोल्लास से मनेगा गणतंत्र दिवस : एसडीओ
मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार ने कार्यालय कक्ष में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के बैठक की
मधुपुर. एसडीओ राजीव कुमार ने कार्यालय कक्ष में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों के बैठक की. बैठक में 26 जनवरी को होने वाले राजकीय समारोह को लेकर चर्चा हुई. बैठक में बताया कि 23 जनवरी को पुरुषों का मैराथन दौड़, 24 को महिला दौड़ की तैयारी की पूरी कर ली गयी है. वहीं, 25 को मतदाता दिवस पर स्कूली छात्राओं के साथ साइकिल रैली व 26 जनवरी को राजकीय समारोह से संबंधित सभी कार्य कर लिया गया है. साथ ही सभी कार्यों के लिए अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी है. एसडीओ ने कहा कि राजकीय समारोह हम सभी को मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाना है. समारोह बेहतर ढंग से संपन्न हो, उस पर हम सभी को नजर रखने की जरूरत है. सभी विद्यालय की छात्र व छात्राओं को किसी भी प्रकार समस्या न हो, उस पर ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, आयोजन समिति सचिव महेंद्र घोष, अरविंद कुमार, फैयाज कैशर, हेमंत नारायण सिंह, सुबल प्रसाद सिंह, शाहिद अल्मी, एसएन सिंह, रामसेवक पासवान, नंद किशोर शर्मा, मो मुमताज, दीपक मैसी, शबाना परवीन, मो श्याम, शबिला अंजुम, सुचेता घोष, बिनोद प्रसाद, शाकिब खान, अरबाज अली आदि मौजूद थे. ——————- एसडीओ ने गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है