Deoghar News : शिवगंगा, क्यू कॉम्पलेक्स व मंदिर के आसपास सफाई व्यवस्था रखें दुरुस्त : मंदिर प्रभारी

नववर्ष-2025 के आगमन पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में सुरक्षा, रूट लाइन, क्यू काॅम्प्लेक्स सहित सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. साथ ही शिवगंगा, क्यू काॅम्प्लेक्स व मंदिर की सफाई व्यवस्था को नियमित रखें. यह निर्देश एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने गुरुवार को बाबा मंदिर और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं की सुविधा के निरीक्षण के दौरान दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 8:50 PM
an image

प्रमुख संवाददाता, देवघर : नववर्ष-2025 के आगमन पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर और आसपास के इलाके में सुरक्षा, रूट लाइन, क्यू काॅम्प्लेक्स सहित सभी व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. साथ ही शिवगंगा, क्यू काॅम्प्लेक्स व मंदिर की सफाई व्यवस्था को नियमित रखें. यह निर्देश एसडीओ सह मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने गुरुवार को बाबा मंदिर और आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं की सुविधा के निरीक्षण के दौरान दिया. एसडीओ ने कहा कि नववर्ष के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को बेहतर करें. एसडीओ ने तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए रूटलाइन में अतिक्रमण व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया. सफाई और कचरा उठाव के लिए सफाई टीम बनायें, ताकि स्थल चिन्हित करते हुए सफाई टीम को प्रतिनियुक्त किया जा सके. उन्होंने निगम के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल में स्पाइरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.

सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लें :

उन्होंने बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर प्रांगण व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों के अनुसार सारी व्यवस्था को अप-टू-डेट कर लें. मंदिर प्रभारी ने शीध्र दर्शनम कूपन व्यवस्था को सुदृढ़ करने और श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण की सुविधा देने की बात कही. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत व्यवस्था को ठीक रखें. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.हाइलाइट्स

नववर्ष पर बाबा मंदिर में सुरक्षा समेत रूटलाइन, क्यू काॅम्प्लेक्स का एसडीओ ने किया निरीक्षण

– एसडीओ ने कहा : सफाई के लिए बनायें टीम और चिन्हित स्थलों पर करें प्रतिनियुक्त

-सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कर लें

-सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था को बेहतर कर लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version