शिविर में आवेदनों का किया गया निष्पादन, एसडीओ ने ऑन द स्पॉट प्रमाण-पत्र बांटे
मारगोमुंडा की लहरजोरी पंचायत में लगे विशेष शिविर का एसडीओ ने निरीक्षण किया. एसडीओ ने शिविर में कर्मियों व प्रधान से बातचीत कर आवेदनों की स्थिति को समझा और निर्देश दिये.
मारगोमुंडा . अंचल क्षेत्र की लहरजोरी पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का एसडीओ आशीष कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. वहीं शिविर में प्रतिनियुक्त कर्मियों व उपस्थित प्रधान से बातचीत कर आने वाले आवेदनों की स्थिति व आवेदन प्राप्त करने के बाद किये जाने वाले कार्याें के बारे में जाना. इसके अलावा एसडीओ ने विशेष शिविर में आये हएु ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रमाण पत्र निर्गत करने के अलावा भूमि से संबंधित मामलों में अंचल वासियों को हो रही समस्या को देखते हुए सभी अंचलों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर एसडीओ ने बताया कि आठ से 20 जुलाई तक चलने वाले विशेष शिविर के तहत अनुमंडल के सभी अंचलों में सुबह 11 बजे से लेकर तीन बजे तक विशेष शिविर का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में एक-दूसरें को जागरूक करते हुए आयोजित विशेष शिविर के माध्यम से भूमि संबंधित मामले पंजी-2 में सुधार, भू-लगान वसूली, भूमि बंदोबस्ती, लगान-रसीद, म्यूटेशन, भूमि से जुड़े समस्याओं के निराकरण के अलावा विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र, छात्रवृति, जाति, आय, आवासीय आदि से जुड़े आवेदन का निराकरण किया जा रहा है. आगे विशेष शिविर के दौरान आये हुए आवेदनकर्ताओं के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओ ने ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र भी बांटे. मौके पर बीडीओ सह सीओ साकेत कुमार सिन्हा समेत अंचल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है