11 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
मधुपुर में माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित केंद्रों में परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-08T16-37-35-1024x462.jpeg)
मधुपुर. अनुमंडल कार्यालय कक्ष में शनिवार को आगामी 11 फरवरी से तीन मार्च तक जैक बोर्ड की ओर से आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर एसडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित केंद्रों में परीक्षा के सफल संचालन और विधि-व्यवस्था को लेकर केंद्राधीक्षकों प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. एसडीओ ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा कराना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते यदि कोई परीक्षार्थी पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व उनकी मॉनिटरिंग करने, परीक्षार्थियों के लिए पानी, कमरे में पर्याप्त रोशनी, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने को कहा गया. परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, सीसीटीवी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराये जाने को निर्देश दिया. माध्यमिक परीक्षा पहली पाली में प्रातः 9.45 बजे से एक बजे तक, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा कला, विज्ञान और वाणिज्य द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से सवा पांच बजे तक होगी. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मधुपुर अनुमंडल में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें एमएलजी उच्च विद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय, राजकीयकृत अंची देवी बालिका प्लस टू विद्यालय, मधुपुर कॉलेज, तिलक कला मध्य विद्यालय, छोटी अंची देवी बालिका मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामा, संत जोसेफ उच्च विद्यालय, संत जेवियर्स, रेडकार्पेट, यूएचएस जगदीशपुर के केंद्र शामिल है. परीक्षा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल वर्जित है. मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, बीडीओ मधुपुर अजय कुमार दास, मारगोमुंडी बीडीओ शशि संदीप सोरेन, करौं बीडीओ हरि उरांव, पालोजोरी बीडीओ अमीर हमजा, सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, पालोजोरी सीओ अमित कुमार, सारठ सीओ कृष्ण सिंह मुंडा, सीआइ निरंजन रजक, बीइइओ विनोद कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोय, बुढ़ैई, मारगोमुंडा, करौं, सारठ, चितरा, पाथरोल, पालोजोरी, खागा आदि थाना के प्रभारी मौजूद थे. ——————— एसडीओ ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को सफल संचालन को लेकर की बैठक पहली पाली में प्रातः 9.45 बजे से एक बजे, द्वितीय पाली में अपराह्न दो बजे से सवा पांच बजे तक होगी परीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है