जिले के सभी होटल, लॉज व आवासन केंद्रों में पुलिस ने किया सर्च

डीसी-एसपी के निर्देश पर जेएसएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों के प्रमुख होटलों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. आवासन के लिए ठहरे लोगों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के अलावा पुलिस ने सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य सामान को बारीकी से जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:31 AM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी-एसपी के निर्देश पर जेएसएससी की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर जिले के सभी अनुमंडलों व प्रखंडों के प्रमुख होटलों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. आवासन के लिए ठहरे लोगों से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने के अलावा पुलिस ने सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य सामान को बारीकी से जांच की. सभी होटल व लॉज में जांच के दौरान पुलिस ने होटल के रजिस्टरों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को पूरी तरह से खत्म की जा सके.

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई :

पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह या झूठी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से न फैले इस संबंध में अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. परीक्षा को बदनाम करने वालों पर भी त्वरित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास के होटल, लॉज, होस्टल, गेस्ट हाउस सहित ठहरने के सभी जगहों पर प्रावधानों को चिपकाने का निर्देश दिया गया. परीक्षा से संबंधित कोई गलत सूचना या अफवाह उनके संस्थान में रुकने वाले लोगों के द्वारा फैलायी गयी तो उन लोगों के साथ संस्थान के मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी.

डीसी ने की अपील :

यदि किसी प्रकार की कदाचार एवं अफवाह की सूचना प्राप्त होती है, तो तुरंत इस संबंध में उपायुक्त कार्यालय और एसपी, वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version