पंजाब मेल से 10 हजार रुपये की विदेशी शराब जब्त

मधुपुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ट्रेन में ली गयी तलाशी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:51 PM
an image

मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल के आरपीएफ की एसआइटीम टीम ने हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जा रहे विदेशी शराब बरामद किया है. आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि झारखंड चुनाव को लेकर अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर एसआइबी की टीम गठन किया गया है. उक्त टीम ट्रेनों में जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में एसआइबी टीम को कोच संख्या 12 के दरवाजे के पास एक काले रंग का पिठ्ठू बैग लावारिस हालत में रखा हुआ मिला. बैग ट्रेन से उतार कर खोला तो उसमें एम्बॉस ह्विस्की, जिसमें प्रत्येक 750 मिलीलीटर है, 25 बोतल ऑफिसर्स चॉइस एलीट ह्विस्की को कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब दस हजार रुपये है. आरपीएफ ने सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई के लिए उत्पाद देवघर भेज दिया गया. ———————————————————————————————— मधुपुर स्टेशन पर चेकिंग के दौरान ट्रेन में ली गयी तलाशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version