पुराने सदर अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों के इलाज की करें व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुराने व नये सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:19 PM
an image

संवाददाता, देवघर.

स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुराने व नये सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने को लेकर सारी व्यवस्था देखी. पुराना सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान परिसर में संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर यहां इमरजेंसी मरीजों के लिए व्यवस्था करने को लेकर बेड लगाने की बात कही. साथ ही चिकित्सकों की संख्या बढ़ा कर लोगों को बेहतर सुविधा देने का निर्देश सीएस को दिया. इसके अलावा उन्होंने आइ सेंटर का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन से कहा कि संस्था को हटा कर सरकारी स्तर पर कार्य करें. पुरानी और नयी दोनों जगहों पर आइ ओपीडी को एक जगह करते हुए मोतियाबिंद का ऑपरेशन बढ़ाने को कहा. साथ ही पुराना सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र का निरीक्षण भी किया. इसके बाद प्रधान सचिव नया सदर अस्पताल पहुंचे और सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने सदर अस्पताल में संचालित सभी ओपीडी, पुर्जा घर के बाद इमरजेंसी वार्ड, महिला, पुरुष, जेरियाट्रिक समेत सरकारी व पीपीपी मोड पर संचालित जांच केंद्र, एसएनसीयू समेत अन्य सभी वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने खाली पड़े कमरे को खोल कर बेड़ बढ़ाने को कहा. साथ ही ऑनलाइन पुर्जा देने के साथ पेमेंट लेने की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. वहीं, एनएचएम के पदाधिकारी को सदर अस्पताल के लिए हॉस्पिटल मैनेजर और क्वालिटी एसेसमेंट मैनेजर के लिए विज्ञापन निकाल भर्ती करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल स्थित संचालित डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण कर उन्होंने डीडीसी से कहा कि, ब्लड बैंक को ग्राउड फ्लोर को रेडक्रॉस सोसाइटी के कब्जे से जल्द से जल्द खाली करायें और उन्हें सूचित करें. इसके बाद प्रधान सचिव अन्य अधिकारियों के साथ एम्स पहुंचे, जहां निदेशक से मिलकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और वहां की व्यवस्था की जानकारी ली. आने वाले दिनों में लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसे लेकर जरूरी निर्देश दिये. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनिल कुमार, निदेशक प्रमुख डॉ सीके शाही, उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, सिविल सर्जन रंजन सिन्हा, डीएस प्रभात रंजन समेत अन्य थे.

* स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने सदर अस्पताल किया निरीक्षण

* सदर अस्पताल के खाली पड़े कमरे को खोल कर बेड़ बढ़ाने का दिया निर्देश

* सदर अस्पताल के लिए हॉस्पिटल मैनेजर और क्वालिटी एसेसमेंट मैनेजर के लिए विज्ञापन निकाल भर्ती करने का निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version