अयोध्या के राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जसीडीह समेत अन्य स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. साथ ही ट्रेनों में भी विशेष गश्ती की जा रही है. जीआरपी व आरपीएफ के अतिरिक्त बल तैनात किये गये हैं. रविवार को जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा स्टेशनों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व जीआरपी इंस्पेक्टर तारिक अनवर ने किया. रेल पुलिस ने यात्रियों के सामान की जांच की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी. इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बल स्टेशन परिसर सहित ट्रेनों पर तैनात किये गये हैं. इसके साथ विशेष रूप से गश्ती की जा रही है, ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे. उन्होनें यात्रियों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध सामान को नहीं छुएं. संदिग्ध सामान की सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी व रेलकर्मियों को दें. स्टेशन आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. जांच अभियान में एसआइ रामा शंकर प्रसाद, कुलदीप यादव, बापन कुमार मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नगर निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान एक सप्ताह तक शहरी क्षेत्र के वार्डों के 59 मठ-मंदिरों व आसपास के क्षेत्रों में सफाई की गयी. नगर आयुक्त योगेंद्र कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से नियमित सफाई की जा रही है. इसमें 59 जगहों में वार्ड जमादारों को विशेष दायित्व सौंपा गया है. वार्ड जमादारों और निगम के सफाई एजेंसी एमएसडब्ल्यूएम के सभी वार्ड जमादारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई के उपरांत फोटो देने को कहा गया था. इसमें सूरज दयाल चंद्रवंशी, अमित जजवाड़े, विभीषण पंडित, चंदन सिंह, बबलू कुमार खवाडे़े, विक्रम कुमार, नवनीत कुमार आदि नगर निगम व सफाई एजेंसी के वार्ड जमादार को संयुक्त रूप से लगाया गया था.
Also Read: देवघर : दुनिया भर के मंदिर सज गये, पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर को नहीं सजाया गया