Loading election data...

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा अब झारखंड पुलिस के जिम्मे, जल्द होगा MOU

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा झारखंड पुलिस को मिलने पर देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान देवघर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक संदीप ढ़िंगरा से विचार-विमर्श कर सभी सुरक्षा प्वाइंट, स्ट्रैंथ आदि की जानकारी ली. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में बने मोर्चे का मुआयना किया. वहीं, टर्मिनल भवन सहित प्रवेश, निकास, स्कैनिंग एरिया, बैगेज स्कैनिंग एरिया, वीआइपी लाउंज, बिजनेस एक्सक्यूटिव एरिया, बॉक्स गेट, वीआइपी गेट, पार्किंग एरिया आदि की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2021 9:26 PM

Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा झारखंड पुलिस को दिया गया है. इसे लेकर जल्द MOU होगा. मंगलवार (23 मार्च, 2021) की सुबह एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा ऑडिट करने पहुंचे.

देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा झारखंड पुलिस को मिलने पर देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान देवघर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के निदेशक संदीप ढ़िंगरा से विचार-विमर्श कर सभी सुरक्षा प्वाइंट, स्ट्रैंथ आदि की जानकारी ली. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में बने मोर्चे का मुआयना किया. वहीं, टर्मिनल भवन सहित प्रवेश, निकास, स्कैनिंग एरिया, बैगेज स्कैनिंग एरिया, वीआइपी लाउंज, बिजनेस एक्सक्यूटिव एरिया, बॉक्स गेट, वीआइपी गेट, पार्किंग एरिया आदि की जानकारी ली.

एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा झारखंड पुलिस के पास है. उसका MOU होना है. कहां और कितनी प्रतिनियुक्ति की जानी है, इसकी सिक्योरिटी ऑडिट की गयी. सभी के साथ मिलकर जायजा लिया, फिर एक समीक्षा की जानी है. इसके बाद फाइनल निर्णय लिया जायेगा कि किस प्वाइंट पर सिक्योरिटी में कितने पदाधिकारी व फोर्स की तैनाती की जायेगी.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : अब कोरोना वैक्सीन लगवाने के नाम पर देवघर में ठगी का प्रयास, फोन कर दे रहे झांसा

एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि देवघर जैसे शहर में एयरपोर्ट का निर्माण बड़ी संभावना है. देवघर के लोगों सहित श्रद्धालुओं व अन्य के लिए पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावना लेकर आया है. निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन व सुरक्षा में जो लगे हैं, इस तैयारी में हैं कि शीघ्र एयरपोर्ट चालू हो. देवघर बड़े शहरों सहित विदेश से कनेक्ट हो सकेगा.

मौके पर डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा सहित विशेष शाखा के प्रभारी डीएसपी अनिल शर्मा, कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मोहनपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व अन्य मौजूद थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version