Loading election data...

जामताड़ा में पुलिस को देख साइबर अपराधी ने माेबाइल और सिम कुएं में फेंका

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पंप लगाकर पानी निकालने का निर्देश दिया. पानी निकालने के लिए लगाये गये तीन-तीन पंप. एसपी के निर्देश पर कुएं से पानी निकालने के लिए तीन-तीन पंप लगाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2024 4:13 AM

जामताड़ा : गिरिडीह पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त लोकेशन के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर तीन जिलों में छापेमारी की है. पुलिस ने पोर्टल में दिख रहे मोबाइल लोकेशन के आधार पर सबसे पहले गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. वहां से पकड़ में आये संदिग्ध लोगों की निशानदेही पर कोडरमा और जामताड़ा जिले में छापेमारी की गयी. अब तक पुलिस ने दस से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें कई साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं. सभी से पूछताछ चल रही है. सूत्रों के अनुसार, इनमें दो कुख्यात साइबर अपराधी हैं, जो कई लोगों को ठग चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल और सिम भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब गिरिडीह पुलिस ने जामताड़ा के नारायणपुर में एक साइबर अपराधी को देख उसे दबोचने के लिए खदेड़ना शुरू किया, तो अपराधी ने अपना मोबाइल और सिम साक्ष्य खत्म करने के लिए कुएं में फेंक दिया.

एसपी ने दिया निर्देश पानी निकालने का आदेश दिया

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पंप लगाकर पानी निकालने का निर्देश दिया. पानी निकालने के लिए लगाये गये तीन-तीन पंप : एसपी के निर्देश पर कुएं से पानी निकालने के लिए तीन-तीन पंप लगाये गये. लगभग 5.30 बजे से पानी निकालने का काम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. पुलिस ने अंतत: कुएं से मोबाइल और सिम बरामद कर लिया. सिम साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में पेश किया जायेगा. मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी है. साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि कुएं में डाला गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. अब तक दस लोग हिरासत में लिये गये हैं. कई ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.

Also Read: जामताड़ा : अजय नदी के किनारे सपाट मैदान पिकनिक मनाने के लिए कर रहा है आकर्षित

Next Article

Exit mobile version