पालोजोरी के कसमला आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका बनीं राधा मुर्मू

आमसभा के माध्यम से हुआ चयन

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:31 PM

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिमलगढ़ा पंचायत के कसमला में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहायिका चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ अमीर हमजा, जिला परिषद सदस्य मिसिर हांसदा, मुखिया, बालविकास परियोजना कर्मी, एएनएम, वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. दरअसल, आदिवासी बाहुल्य गांव की वजह से आंगनबाड़ी सहायिका का पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित था. सहायिका पद के लिए कुल चार महिलाओं ने आवेदन दिया था. इनमें से एक आवेदिका सरीता देवी ओबीसी वर्ग से थीं, जिसके कारण इनके आवेदन को निरस्त कर दिया. वहीं, शेष तीन आवेदिकाओं का मैरिट लिस्ट बनाया गया. मेरिट लिस्ट में अमिता मुर्मू व मनोदी हेंब्रम का पॉइंट राधा मुर्मू से कम होने के कारण राधा मुर्मू का चयन चयन सर्वसम्मति से सहायिका पद के लिए कर लिया गया. चयन प्रक्रिया के उपरांत चयन समिति ने राधा मुर्मू को औपबंधिक प्रमाण-पत्र दिया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version