हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें बाल विवाह की जानकारी

बाल-विवाह रोकथाम को लेकर सेमिनार आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:33 PM

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित चाणक्या टीचर्स टर्निंग कॉलेज सभागार में मंगलवार में बाल विवाह रोकथाम जागरुकता अभियान के तहत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. बीएड व डीएलइडी के संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को बाल विवाह के संबंध में जागरुकता अभियान के तहत प्राचार्य डाॅ गोपी कृष्ण तिवारी ने कहा कि जागरुकता से ही समाज को सुधारा जा सकता है. कहा कि कम उम्र में विवाह होने से बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक विकास रुकना, प्रजनन, शक्ति का दुष्प्रभाव तथा जनसंख्या वृद्धि जैसी समस्या उत्पन्न होती है. जो राष्ट्र के विकास में भी बाधित है. बताया कि कहीं पर भी बाल विवाह होने पर चाइल्ड लाइन 1098, 112 नंबर बाल कल्याण समिति, बाल कल्याण अधिकारी व संबंधित थाना को सूचना देकर बाल विवाह को रोकवाने के लिए प्रयास करें. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र- छात्राओं ने बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता रैली भी निकाली. रैली के माध्यम से पहले पढ़ाई, फिर विदाई का नारा दिया. मौके पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्रा मौजूद थे. ——————— बाल-विवाह रोकथाम को लेकर सेमिनार आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version