कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह का निधन, शोक की लहर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह देवघर के कई टर्म जिलाध्यक्ष रहे ओम प्रकाश सिंह का मंगलवार अहले सुबह असामयिक निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:07 PM

संवाददाता, देवघर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह देवघर के कई टर्म जिलाध्यक्ष रहे ओम प्रकाश सिंह का मंगलवार अहले सुबह असामयिक निधन हो गया. वे 67 वर्ष के थे और लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. पिछले कई दिनों से उनकी हालत खराब हो गयी थी. सोमवार की रात गंभीर अवस्था में परिजनों ने जब उन्हें कुंडा स्थित निजी अस्पताल में लाया तो डॉ संजय और उनकी टीम ने रिकवरी का काफी प्रयास किया लेकिन तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. मंगलवार की सुबह लगभग 7.30 बजे डेथ डिक्लेयर कर दिया.

कांग्रेसियों में शोक की लहर, पहुंचे मंत्री बादल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह के निधन की दुखद सूचना मिलने पर कांग्रेस पार्टी के साथ राजनीतिक एवं सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी. अचानक मृत्यु की खबर पाकर झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के साथ देवघर जिला कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थकगण उनके शहीदाश्रम रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे एवं अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी शोक संवेदना प्रकट किया.

पार्टी के सच्चे व निष्ठावान सिपाही थे ओम बाबू : बादल

झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्रलेख ने उनके निधन पर दुख एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ओम बाबू कांग्रेस के एक सच्चे और निष्ठावान सिपाही थे. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

पार्टी का मजबूत स्तंभ खोया है : मुन्नम संजय

जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने पार्टी का एक मजबूत स्तंभ को खो दिया है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें. इस दुःख की घड़ी में हम सभी शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं.

इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव उनके आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. कहा कि दुखद घटना सुनकर स्तब्ध हैं. हमने एक आदर्श एवं ऊर्जावान पुरुष खोया है. उनकी कमी खलेगी. उधर, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी गहरी संवेदना प्रकट की. उपरोक्त के अलावा पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक उदय शंकर उर्फ चुन्ना सिंह, दिनेश मंडल, सुधीर देव, सुखदेव दूबे, मनमोहन झा, मणिकांत यादव,अमित पांडेय, राहुल सिंह, पंजाबी राउत, शबाना खातून, डॉ अनूप, संजीव चौधरी, चंद्रदेव दास, हेमंत चौधरी, सदाशिव राणा, केदार दास, चंदन, अवधेश सिंह, मुकेश यादव, सोनू राव, अजय कुमार, अनंत मिश्रा, शैलेश मालवीय, दिलीप यादव, झामुमो के सुरेश पासवान, नुनू सिंह, पंचम मिश्रा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

आज निकाली जायेगी शवयात्रा

परिजनों के अनुसार, अंतिम संस्कार बुधवार को देवघर शिवगंगा स्थित श्मशान घाट में किया जायेगा. शव यात्रा उनके शहीदाश्रम रोड स्थित आवास से सुबह सात बजे निकाली जायेगी तथा सुबह 8:00 बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं तथा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ उनके चाहने वालों के लिए दिवंगत का पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version