चार दिनों से लापता कोलियरी कर्मी का शव ड्रेन से बरामद, पत्नी ने हत्या की आशंका जतायी
थाना क्षेत्र के सहरजोरी-आसनबोनी मुख्य सड़क किनारे ड्रेन से कोलियरी कर्मी का शव मिलने सनसनी फैल गयी है. कर्मी की पत्नी ने बताया कि वह चार दिनों से लापता थे. पत्नी ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
चितरा . थाना क्षेत्र के सहरजोरी- आसनबोनी मुख्य सड़क किनारे गुरुवार की सुबह एक युवक का शव चितरा पुलिस ने बरामद किया है. शव पर सबसे पहले नजर कोलियरी में काम करने वाले मजदूरों की पड़ी, जिसके बाद खबर फैलने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल के पास जमा हो गयी. शव की पहचान थाना क्षेत्र के आसनबोनी कोल टोला निवासी 35 वर्षीय दुर्योधन कोल के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि मृतक चितरा कोलियरी में डंपर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. परिजनों ने बताया कि मृतक दुर्योधन बीते रविवार शाम से ही लापता था. मालूम हो कि गुरुवार सुबह चितरा कोलियरी काम पर आने वाले मजदूरों को सड़क से गुजरने के दौरान दुर्गंध महसूस हुई. इसके बाद लोगों ने झाड़ियों में झांककर देखा तो वन विभाग द्वारा बनाये गये कच्चे ड्रेन में बाइक सहित एक शव पड़ा हुआ था. इसके बाद लाश मिलने की खबर कई लोगों तक फैल गयी. इस बीच किसी ने इसकी सूचना चितरा पुलिस को दी. इससे बाद घटनास्थल पर चितरा थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ साहेब राम किस्कू, एएसआइ सचिदानंद सिंह दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों के सहयोग से शव को ड्रेन से निकालकर बाहर लाया गया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. मालूम हो कि लाश बुरी तरह से सड़ गया था, जिससे अनुमान लगाया गया कि दो तीन दिन पूर्व से वहां लाश पड़ी हुई होगी. इधर मृतक की मौत सड़क दुर्घटना के वजह से हुई या फिर और कोई कारण से, यह जांच का विषय है. वहीं दूसरी ओर मृतक की पत्नी कल्पना कोलिन ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. हालांकि परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. कहा कि परिजनों के लिखित आवेदन देने के बाद अनुसंधान शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है