Deoghar News : निगम ने होल्डिंग टैक्स के 532 बकायेदारों को भेजा नोटिस
नगर निगम में होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है. निगम ने बीते 15 दिनों के अंदर 532 बकायेदारों को नोटिस भेजा है तथा दिसंबर के पहले सप्ताह में एक हजार बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है.
संवाददाता,देवघर : नगर निगम में होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है. निगम ने बीते 15 दिनों के अंदर 532 बकायेदारों को नोटिस भेजा है तथा दिसंबर के पहले सप्ताह में एक हजार बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उन बकायेदारों का निगम में करीब 46 लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. इसमें एक लाख रुपया से लेकर चार लाख रुपये तक के बकायेदार शामिल हैं. टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में निगम नगरपालिका अधिनियम के तहत संपत्ति स्वामियों के बैंक खाते को फ्रिज करने की कार्रवाई करेगी. इसके बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया, तो इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. ये हैं बड़े बकायेदार निगम से मिली जानकारी के अनुसार, निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों में वार्ड दो अंतर्गत हंसा गार्डन, पागल बाबा, वार्ड नंबर 12 में बैद्यनाथ होटल, वार्ड नंबर 13 में हरिश शेखर, वार्ड नंबर नौ में जहान नारा, प्राचिता रंजन चक्रवर्ती, वार्ड नंबर आठ में सरिता होटल, वार्ड नंबर 28 में स्टार लाइट, महेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर 21 में शिवानंद झा, राजेशानंद झा, वार्ड नंबर 22 में महामाया पैलेस, रघुनाथ झा, वार्ड नंबर 11 में रमेश कुमार सिंह तथा संत मेरी चर्च स्कूल शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार इन बकायेदारों पर निगम का 40 हजार रुपये से लेकर चार लाख रुपये तक का बकाया है. हाइलाइट्स – दिसंबर में एक सप्ताह के अंदर एक हजार बकायेदारों को नोटिस भेजने की तैयारी – बकायेदारों पर करीब 46 लाख का बकाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है