16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar News : शिव के नाम में समाई हुई है पूरी सृष्टि : मनुश्री महाराज

शहर के श्याम मंडल के सभागार में शिव महापुराण के तीसरे दिन कथावाचक मनुश्री जी महाराज ने कहा कि पूरी सृष्टि भगवान शिव में समाई हुई है, इसलिए जो जीवात्मा भगवान शिव का पूजन कर लेती हैं, उनको सभी देवों का पूजन करने का फल प्राप्त हो जाता है.

संवाददाता, देवघर : शहर के श्याम मंडल के सभागार में शिव महापुराण के तीसरे दिन कथावाचक मनुश्री जी महाराज ने कहा कि पूरी सृष्टि भगवान शिव में समाई हुई है, इसलिए जो जीवात्मा भगवान शिव का पूजन कर लेती हैं, उनको सभी देवों का पूजन करने का फल प्राप्त हो जाता है. सभी को महामृत्युंजय का जाप तथा ॐ नमः शिवाय पंचाक्षर मंत्र का जाप नित्य करना चाहिए. प्रतिदिन भगवान शिव का पार्थिव शिवलिंग बनाकर या आटा, गुड़, मक्खन, पुष्प, अन्न, फल आदि का शिवलिंग बनाकर भी पूजा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिनके गले में रुद्राक्ष की माला या रुद्राक्ष गले में हो, माथे पर भस्म लगा हो, माथे पर तिलक हो, गले में तुलसी की माला हो, वह मनुष्य भगवान शिव के लोक में पहुंच जाता है. महाराज श्री ने बताया कि जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. तुलसी, रुद्राक्ष, बेल पत्र, पिपल, बरगद का पेड़ अवश्य लगाना चाहिए. इससे घर-परिवार में भगवान शिव की असीम कृपा बरसती है. कथा के दौरान श्री श्याम कीर्तन मंडल के सदस्य, महिला समिति की सदस्या के अलावा महावीर प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार सुल्तानिया, ताराचंद जैन, प्रमोद छाछरिया, अशोक सर्राफ, जगदीश मुंदड़ा, नंदकिशोर शर्मा, रोहित सुल्तानिया, ललित शर्मा, अनिल शर्मा, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें