19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट्स एंड गाइडस के कैड्टेस ने यात्रियों को उपलब्ध कराया शीतल पेयजल

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को पीने के पानी को लेकर दिक्कत होती है. इस क्रम में मधुपुर रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कैडेट्स, रेलकर्मियों ने रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराया

मधुपुर . भीषण गर्मी को देखते हुए मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में रेल यात्रियों के लिए वाटर सर्विस अभियान चलाया गया. सदस्यों ने सवारी ट्रेनों, इंटरसिटी एक्सप्रेस, पटना- पूरी एक्सप्रेस, अकालतख्त एक्सप्रेस, हिमगिरि, दानापुर समेत अन्य ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को शुद्ध व ठंडा पानी पिलाया. मौके पर लीडर रंजीत कुमार ने बताया कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके. टीम लीडर ने कहा कि ट्रेनों में पीने के पानी की कमी को देखते हुए आगे भी यह अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में कमर्शियल व कैरेज विभाग के कर्मियों ने भी सहयोग दिया, साथ ही सीआईटी शेन्दु सेनगुप्ता ने अभियान में अहम योगदान दिया. इस अवसर पर रंजीत कुमार, स्काउट्स मास्टर अनिल कुमार, कब मास्टर उत्तम कुमार, स्काउट्स के सुजीत कुमार, गौरव कुमार, रॉवर्स अंकेश कुमार शर्मा, बजरंग देव, शाहनवाज अंसारी, शाहनवाज आलम, मो. साजिद सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें