24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में दूसरे दिन भी डाउन रहा सर्वर, परेशान रहीं महिलाएं

मुख्यमंत्री मंईयां योजना के लिए रविवार को भी कैंपों में महिला आवेदकों की भीड़ लगी रही. दूसरे दिन भी सर्वर डाउन रहने से परेशानी हुई.

प्रतिनिधि, मधुपुर.

शहरी क्षेत्र के लिए रविवार को आयोजित विशेष शिविर में मंईयां सम्मान योजना का आवेदन पत्र जमा करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे दिन भी सर्वर डाउन रहा, जिस कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के अपग्रेड उर्दू विद्यालय खलासी मोहल्ला, हरिजन कॉलोनी विद्यालय चांदमारी, नगर परिषद मधुपुर, लालगढ़, पीएच मिशन स्कूल समेत अन्य स्थानों में आयोजित विशेष शिविर में अफरातफरी बनी रही. आवेदन जमा करने के लिए महिलाएं परेशान रही. खलासी मोहल्ला उर्दू विद्यालय में वार्ड संख्या 1, 2, 3 व 4 में रहने वाली महिलाओं के लिए मात्र सीएसपी संचालक आवेदन ऑनलाइन करने की जद्दोजहद करते रहे. यहां 338 फॉर्म जमा लिये गया. लेकिन एक भी आवेदन का ऑनलाइन नहीं हो पाया. हरिजन टोला चांदवारी में वार्ड नंबर 6,7,8,9 और 10 में रहने वाली महिलाओं के लिए शिविर में कमोवेश ऐसी स्थिति थी. नगर परिषद मधुपुर में विभिन्न वादों की अलग-अलग तीन कैंप लगा है. शहरी क्षेत्र में विशेष शिविर को लेकर प्रचार- प्रसार नहीं किए जाने से भी महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चले कि प्रत्येक आंगनबाड़ी के माध्यम से 50- 50 फॉर्म ही वितरित किया गया है. शहरी क्षेत्र में विशेष कैंप की संख्या बढ़ाये जाने के बावजूद सर्वर डाउन की समस्या परेशानी का कारण बनी रही.

——————————————

मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने कैंपों में लग रही भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें