19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की ड्रेस में आये सात अपराधियों ने की डकैती, विरोध करने पर तीन राउंड की फायरिंग, घर का एक युवक गोली लगने से घायल

सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बारा नवादा गांव में सात अपराधियों ने एक घर में डकैती की और एक लाख के जेवर समेत 40 हजार लेकर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की, जिसमें घर का सदस्य घायल हो गया है.

सारठ बाजार. पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बारा नवादा गांव में पुलिस के जैसी वर्दी पहनकर आये अपराधियों ने रियाज अंसारी के घर में डकैती की . इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की, जिसमें रियाज अंसारी के घर का एक सदस्य घायल हो गया. घटना सोमवार की देर रात की है. रियाज ने बताया कि 6-7 की संख्या में अपराधी घर के सामने पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गये. आपराधियों ने हथियार दिखाकर घर के अंदर की अलमारी खोली और एक लाख के जेवरात समेत 40 हजार नकदी लूट कर ले गये. इस दौरान परिजनों के विरोध करने पर अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की और वाहन से भाग निकले. घटना में घर एक सदस्य उमर गुल के पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज मधुपुर के एक निजी अस्पताल में कराया गया है. घर वालों ने बताया कि अपराधी सिमरा मोड़ होते हुए करौं करमाटांड की ओर जाते दिखे. गोली की आवाज सुनकर घर से निकले ग्रामीणों ने बाइक से पीछा करने का भी प्रयास किया लेकिन अपराधी भाग निकले. एसडीपीओ ने घटना की जांच की, घरवालों से ली जानकारी घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा, पत्थरड्डा ओपी प्रभारी सालो हेम्ब्रम पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा जब्त किया है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के जावेद अंसारी ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे एक सफेद बोलेरो घर सामने रुकी ओर उसमें से छह से सात की संख्या में वर्दी पहने लोग घर में घुस गये. उनलोगों ने पहले रियाज के बारे में पूछा. घरवालों ने बताया कि रियाज बाहर काम करने गया है, जिसके बाद अपराधियों ने लूटपाट की. महिलाएं पुलिस की वर्दी में आये लोगों के लूटपाटकरने पर अन्य सदस्यों के साथ हो-हल्ला करने लगी,जिसके बाद घर और अगल बगल लोग जमा होने लगे. वहीं इस दौरन उन लोगों ने मारपीट भी की. क्या कहते है एसडीपीओ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा ने कहा कि मामले में जानकारी ली गयी है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल से खोखा जब्त किया गया है. टेक्निकल सेल से मदद ली जा रही है, जल्द ही अपराधियों को पकड़ा जायेगा।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें