वरीय संवाददाता, देवघर : शनिवार को जिले भर में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग घायल हो गये. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, देवघर-दुमका पथ स्थित हरिहरपुर के पास कार -बाइक में टक्कर होने से बाइक चालक व सवार दो लोग घायल हो गये. इस घटना में नंदकिशोर यादव व कैलू यादव घायल हैं. दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं और एक बाइक पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान बीच सड़क पर अचानक गाड़ी रुक गयी. उसी दौरान एक तेज गति में चल रही कार के चालक ने धक्का मार कर मौके से फरार हो गया. दूसरी घटना देवघर -गोड्डा पथ स्थित सरैयाहाट के समीप घटी, जब अनियंत्रित बाइक चालक ने एक वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार कर फरार हो गया. इस घटना में नेमो मंडल घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि दोपहर में दवा लेने के लिए मेडिकल जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने धक्का मारकर फरार हो गया. तीसरी घटना में जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघापाथर इलाके में पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन चालक ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें वह घायल हो गया. मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज कर वार्ड में भर्ती कर लिया. घटना के संबंध में घायल सिमरा गांव निवासी बहादुर प्रसाद ने बताया कि पैदल घर जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन चालक धक्का मार कर फरार हो गया. वहीं चौथी घटना कुंडा थाना के उजाला चौक के समीप हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक चालक घायल हो गये. घायलों में लक्ष्मण कुमार व दिनेश कुमार शर्मा के नाम शामिल है. दोनों कुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. दोनों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. सभी मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है