25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले के दौरान चलेंगी सात स्पेशल मेमू ट्रेनें

श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सात जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

संवाददाता,देवघर : श्रावणी मेले में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं तथा बाबा पर जलार्पण करते हैं. मेले के दौरान जसीडीह स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. श्रावणी मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निबटने के लिए रेलवे ने 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सात जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल की ओर से दी गयी है.

ये ट्रेन चलेंगी

– 03146 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:00 बजे रवाना होगी और 12:15 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03145 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 12:55 बजे रवाना होगी और 14:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

– 03148 जसीडीह-दुमका मेमू स्पेशल जसीडीह से 18:05 बजे रवाना होगी और 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी तथा 03147 दुमका-जसीडीह मेमू स्पेशल दुमका से 20:00 बजे रवाना होगी और 21:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

– 03550 जसीडीह-गोड्डा मेमू स्पेशल जसीडीह से 14:15 बजे रवाना होगी और 15:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी तथा 03549 गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल गोड्डा से 16:20 बजे रवाना होगी और 17:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

– 03507 देवघर-जसीडीह मेमू स्पेशल देवघर से 10:00 बजे रवाना होगी और 10:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी तथा 03508 जसीडीह-देवघर मेमू स्पेशल जसीडीह से 21:50 बजे रवाना होगी और 22:00 बजे देवघर पहुंचेगी.

– 03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथधाम मेमू स्पेशल जसीडीह से 11:25 बजे, 13:35 बजे और 21:25 बजे रवाना होगी और क्रमश: 11:45 बजे, 13:55 बजे और 21:45 बजे बैद्यनाथधाम पहुंचेगी तथा 03502/03504/03506 बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल बैद्यनाथधाम से 11:55 बजे, 14:05 बजे और 22:00 बजे रवाना होकर क्रमशः 12:15 बजे, 14:25 बजे और 22:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें